Breaking News

अंधी माँ और उसके कामयाब बेटे की दिल छु लेने वाली कहानी …….ज़रूर सुनिए

जीवन में सपनों के लिए कभी अपनों से दूर मत होना ,क्योंकि अपनों के बिना जीवन में सपनों का कोई मोल नहीं। कदर कीजिये अपनों की ,उन्हें कभी नज़रअंदाज़ मत कीजिये और न ही कभी उनके खिलाफ कहीं किसी बात को आसानी से मान लीजिये। क्योंकि वह आपके अपने है और वह आपसे इतना सा ही सम्मान चाहते हैं।
जितने अच्छे से आप दूसरों से,दूसरों के बच्चों से ,दूसरों के माँ-बाप से बात करते है। उतने ही अच्छे से अगर अपनों से बात करने लगें तो ,घर में ही स्वर्ग उतर आये।

एक औरत थी,जो अंधी थी, जिसके कारण उसके बेटे को स्कूल में बच्चे चिढाते थे, कि अंधी का बेटा आ गया, हर बात पर उसे ये शब्द सुनने को मिलता था कि “अन्धी का बेटा” . इसलिए वो अपनी माँ से चिडता था . उसे कही भी अपने साथ लेकर जाने में हिचकता था उसे नापसंद करता था. उसकी माँ को बहुत बुरा लगता ।

लेकिन फिर भी उसकी माँ ने उसे पढ़ाया और उसे इस लायक बना दिया की वो अपने पैरो पर खड़ा हो सके. एक दिन बहुत बड़ा और कामयाब इंसान बन सके। लेकिन जब वो बड़ा आदमी बन गया तो उसने अपनी माँ को छोड़ दिया।

अपनी माँ को छोड़कर वह अलग रहने लगा . जब उसकी माँ को उसकी ज़रूरत थी तब उसने अपनी माँ को छोड़ दिया। एक दिन उसकी माँ उसके घर आई और गार्ड से बोली-मुझे तुम्हारे साहब से मिलना है. गार्ड अंदर गया और अपने मालिक से बोला कि कोई बूढी औरत आपसे मिलना चाहती है।

तो मालिक ने कहा कि बोल दो मै अभी घर पर नही हूँ. गार्ड बाहर आया और बुढिया से बोला कि वो अभी घर पर नही है। उसकी माँ को बहुत दुःख हुआ। कि मेरा बेटा आज भी मुझसे उतनी ही नफरत करता है कि मुझसे मिलना भी नहीं चाहता। वो बहुत ही दुखी दिल से वहां से चली गयी। थोड़ी देर बाद जब लड़का अपनी कार से ऑफिस के लिए जा रहा होता है तो देखता है कि सामने बहुत भीड़ लगी है और जानने के लिए कि वहाँ क्यों भीड़ लगी है वह वहाँगया तो देखा उसकी माँ वहाँ मरी पड़ी थी.

उसने देखा की उसकी मुट्ठी में कुछ है उसने जब मुट्ठी खोली तो देखा की एक खत जिसमे यह लिखा था कि बेटा जब तू छोटा था तो खेलते वक़्त तेरी आँख में सरिया लग गयी था और तू अँधा हो गया था तो मैंने तुम्हे अपनी आँखे दे दी थी. इतना पढ़ कर लड़का जोर-जोर से रोने लगा। मगर अब कुछ कर ले उसकी माँ उसके पास नही आ सकती थी | . इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि हमें समय रहते लोगों की कीमत को समझ लेना चाहिए और किसी के बारे में बिना अच्छी तरह से जाने उसके बारे में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए|

कद्र करनी है तो जीते जी करें , मरने के बाद तो पराये भी रो देते हैं। वक़्त निकाल कर बातें कर लिया कीजिये अपनों से ,अगर अपने ही नहीं रहेंगे तो वक़्त का क्या करोगे।

 

English Translation

Never be far from your loved ones for dreams in life, because dreams are worthless in life without loved ones. Appreciate your loved ones, never ignore them and never accept anything easily against them. Because he is on his own and he wants this kind of respect from you.
The better you talk to others, the children of others, the parents of others. If you start talking with your loved ones as well, then heaven comes down at home.

There was a woman, who was blind, because of which her son used to tease the children at school, that the son of blind came, on every thing he used to hear the words that “son of blind”. That’s why he used to tease his mother. He was reluctant to take her anywhere with him and disliked it. His mother feels very bad.

But still his mother taught him and made him worthy that he could stand on his own feet. One day, I could become a very big and successful person. But when he became a big man, he left his mother.

Leaving his mother, he lived separately. He left his mother when his mother needed him. One day his mother came to his house and said to the guard – I want to meet your sir. The guard went in and told his boss that an old woman wants to meet you.

So the owner said, tell me that I am not at home right now. The guard came out and said to the old lady that she is not at home yet. His mother felt very sad. That my son still hates me so much that he does not even want to meet me. She left from there with a very sad heart. After a while, when the boy is leaving for office from his car, he sees that there is a lot of crowd in front of him and to know why he is crowded there, he sees his mother lying there.

He saw that there was something in his fist. When he opened his fist, he saw a letter in which it was written that when the son was young, while playing, your eye was covered in the eye and you were blind, then I gave you my eyes. was. After reading this, the boy started crying loudly. But now his mother could not come to him. . This story teaches that we should understand the value of people in time and should not take any decision about anyone without knowing them well.

If you want to appreciate, then live it, even after death, the strangers also cry. Take the time and talk to your loved ones, what will you do with the time if you do not live on your own.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..