Breaking News

आपको गुस्सा कोई नहीं दिला सकता

बहुत समय पहले की बात है। एक व्यक्ति किसी गांव में रहता था। लोग कहते थे कि उसे गुस्सा नहीं आता था। इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सिर्फ फिजूल की बातें ही सूझती हैं। ऐसे ही व्यक्तियों में से किसी एक ने निश्चय किया कि उस गुस्सा न आने वाले सज्जन को गुस्सा दिलाया जाए।

और वह इस काम में लग गया। उसने कई लोगों की एक टोली बना ली और उस सज्जन के नौकर से कहा, देखो भाई, यदि तुम अपने स्वामी को गुस्सा दिला दो, तो तुम्हें पुरस्कार दिया जायेगा।

नौकर तैयार हो गया। वह जानता था कि उसके स्वामी को सिकुडा हुआ बिस्तर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। अत: उसने उस रात में बिस्तर ठीक ही नहीं किया।

सुबह होने पर स्वामी ने नौकर से केवल इतना कहा, ‘कल बिस्तर ठीक था।’

सेवक ने बहाना बना दिया और कहा, ‘मैं ठीक करना भूल गया था।’ इस तरह दूसरे, तीसरे और चौथे दिन भी बिस्तर ठीक नहीं बिछाया।

तब स्वामी ने नौकर से कहा, लगता है कि तुम बिस्तर ठीक करने के काम से ऊब गये हो और चाहते हो कि मेरा यह स्वभाव छूट जाए। कोई बात नहीं। अब मुझे सिकुडे हुए बिस्तर पर सोने की आदत पडती जा रही है। इस तरह नौकर ने ही नहीं बल्कि उन धूर्तों व्यक्तियों ने उस व्यक्ति को गुस्सा दिलाने से हार मान ली।

In English

That was a long time ago. One person lived in a village. People used to say that he did not get angry. There are some people in this world who also only tell things about fiasco. One of the same people decided that the angry gentleman would get angry.

And he got into this job. He formed a group of many people and said to the servant of that gentleman, Look, brother, if you give an angry to your master, then you will be rewarded.

The servant got ready. He knew that his owner does not like the shrinking bed at all. So he did not fix the bed right that night.

In the morning, Swami said only to the servant, ‘Yesterday the bed was fine.’

The servant made an excuse and said, ‘I forgot to fix.’ Similarly, the bed was not properly laid on the second, third, and fourth day.

Then Swami told the servant, it seems that you have got bored with the work to repair the bed and want me to lose this nature. no problem. Now I am getting used to sleeping on a shrinking bed. In this way, not only the servant but those sly persons who refused to give up the anger over the person.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....