Breaking News

ऐसे मित्र न चुने जो खुदगर्ज़ हो

एक लड़के के अनेक मित्र थे जिसका उसे बहुत घमंड था जबकि उसके पिता का एक ही मित्र था लेकिन था सच्चा।

एक दिन पिता ने बेटे को बोला कि तेरे बहुत सारे दोस्त है उनमें से आज रात तेरे सबसे अच्छे दोस्त की परीक्षा लेते है।

बेटा खुशी से तैयार हो गया।

रात को 1 बजे वे दोनों, बेटे के सबसे घनिष्ठ मित्र के घर पहुंचे।

बेटे ने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुला।

बार-बार दरवाजा ठोकने के बाद अंदर से बेटे का दोस्त उसकी माताजी को कह रहा था…माँ-कह दे मैं घर पर नहीं हूँ।

यह सुनकर बेटा उदास हो गया, अतः निराश होकर वो दोनों लौट आए।

फिर पिता ने कहा कि बेटे आज तुझे मेरे दोस्त से मिलवाता हूँ।

दोनों पिता के दोस्त के घर पहुंचे। पिता ने अपने मित्र को आवाज लगाई।

उधर से जवाब आया कि ठहरना मित्र, दो मिनट में दरवाजा खोलता हूँ।

जब दरवाजा खुला तो पिता के दोस्त के एक हाथ में रुपये की थैली और दूसरे हाथ में तलवार थी। पिता ने पूछा, यह क्या है मित्र।

तब मित्र बोला….अगर मेरे मित्र ने 1 बजे रात्रि को मेरा दरवाजा खटखटाया है तो जरूर वह मुसीबत में होगा और अक्सर मुसीबत दो प्रकार की होती है या तो रुपये पैसे की या किसी से विवाद हो गया हो।अगर तुम्हें रुपये की आवश्यकता हो तो ये रुपये की थैली ले जाओ और किसी से झगड़ा हो गया हो तो ये तलवार लेकर मैं तुम्हारें साथ चलता हूँ।

तब पिता की आँखे भर आई और उन्होंने अपने मित्र से कहा कि मित्र मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं, मैं तो बस मेरे बेटे को मित्रता की परिभाषा समझ रहा था।

ऐसे मित्र न चुने जो खुदगर्ज़ हो और आपके काम पड़ने पर बहाने बनाने लगे।अतः मित्र, एक चुनें लेकिन नेक चुनें।

Translate in English

A boy had many friends which he was very proud of whereas his father had only one friend but was truthful.
One day the father told the son that you have many friends, among them tonight they test your best friend.
The son happily agreed.
At 1 o’clock in the night, both of them reached the house of the son’s best friend.
The son knocked on the door, the door did not open.
After repeatedly knocking on the door, the son’s friend was telling his mother from inside… Mother – tell me I am not at home.
Hearing this, the son became sad, so both of them returned disappointed.
Then the father said that son, today I will introduce you to my friend.
Both reached the father’s friend’s house. The father called out to his friend.
From there the answer came that stay friend, I open the door in two minutes.
When the door opened, the father’s friend had a bag of money in one hand and a sword in the other. Father asked, what is this friend.
Then the friend said…..if my friend has knocked on my door at 1 o’clock in the night, then he must be in trouble and often the trouble is of two types, either money, money or there has been a dispute with someone. If need be, take this bag of money and if there is a quarrel with someone, I will go with you with this sword.
Then the father’s eyes widened and he told his friend that friend, I do not need anything, I was just understanding the definition of friendship to my son.
Don’t choose a friend who is selfish and starts making excuses when you are working. So friend, choose one but choose noble.

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........