Breaking News

दर्शन दो एक बार सांवरिया


दर्शन दो एक बार सांवरिया
दर्शन दो एक बार
दर दर मैं तो भटक रहा हूँ
मत करना इंकार सांवरिया
दर्शन दो एक बार …………….

तेरा मेरा प्रेम पुराण मैं सेवक तुम स्वामी
झोली में भिक्षा दाल दो प्रेम की
कब से खड़ा तेरे द्वार सांवरिया
दर्शन दो एक बार …………….

गर तुम मुझको बिसराओगे जाए कहाँ ये दीवाना
विनती सुनलो श्याम हमारी
रो रो करूँ पुकार सांवरिया
दर्शन दो एक बार …………….

दीन दयालु कहलाते हो दया करो अब  मुझ पर
नैया मेरी दोल रही है
करदो बेडा पार सांवरिया
दर्शन दो एक बार ………..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...