Breaking News

लोभ करने से हो सकती है मृत्यु

कालिंदी के महापंडित कौत्स यमुना नदी में स्नान करके ईश्वर की आराधना कर रहे थे। एक मगर (घड़ियाल) उन्हें काफी देर से देख रहा था। लेकिन कौत्स ऊंची शिला पर बैठे हुए थे। जहां तक मगर का जाना संभव नहीं था।

तब मगर ने यमुना की तलहटी से सोने-चांदी के रत्नों को लाकर यमुना किनारे पर बिखेर दिया। कौत्स जब नहाकर लौटे तो उन्होंने वह रत्न देखे। रत्न देखकर उनके मन में लोभ जाग गया। वह सभी रत्न एकत्रित करने लगे।

तब वह मगर महापंडित कौत्स के नजदीक आया और बोला, आप जैसे महान विचारशील पुरुष के दर्शन करके मैं धन्य हो गया। आपसे यह गुजारिश है कि यदि आपके पास समय हो तो मुझे त्रिवेणी तक का रास्ता बता सकते हैं। मैं यहां नया हूं और रास्ता भूल गया हूं।

लोभ में वशीभूत कौत्स उस मगर के साथ चल दिए। उस समय उन्होंने अपने विवेक का जरा भी उपयोग नहीं किया। रास्ते में जाते समय मगर जोर से हंसा और कौत्स से बोला, आप जीवन भर लोगों को उपदेश देते रहे कि विनाश सांसारिक आकर्षण के रूप में आता है, क्षणिक तुष्टि देकर नष्ट कर देता है।

लेकिन इसके बावजूद आप इस तथ्य को न समझ सके और आज एक लालच ने आपका सर्वनाश के कगार पर पहुंचा दिया। इतना कहकर मगर, महापंडित कौत्स के ऊपस उछाला और अगले ही पल उसने कौत्स को निगल लिया। इस तरह कौत्स की जीवन लीला का अंत हो गया।

संक्षेप में

जो व्यक्ति सांसरिक आकर्षण में विवेक का उपयोग नहीं करता। उसे वासनाएं पूरी तरह आसक्त कर देती हैं। और उसका अंत कौत्स की तरह होता है।

Hindi to English

Mahant Pandit of Kalindi was bathing in Yamuna River and worshiping God. A crocodile (Ghandial) was watching them for a long time. But the queens were sitting on a high rock. As far as but it was not possible to go.

But then, on the foot of the Yamuna, they brought gold and silver gems and scattered on Yamuna edge. When Kautas returned after bathing, he saw that gem. Greed was awakened in their mind by seeing the gems He started collecting all the gems

Then he came near the great tributes and said, “I am blessed by seeing the great thoughtful man like you.” It is a request from you that if you have the time, then you can tell me the way to Triveni. I’m new here and forgot the way.

Running with covetousness in covetousness At that time, he did not use his discretion at all. While going on the path, but with laughter and cautions, you kept preaching to people throughout the lifetime that destruction comes as a worldly attraction, destroying and destroying momentarily.

But despite this you could not understand this fact and today one greed has led you to the verge of holocaust. By saying this, however, the overwhelming majority of the crows rose and he swallowed the kautas the next moment. In this way, the life of Kautas became the end of Leela.

in short

The person who does not use discrimination in cultural attraction Her desires are completely enamored. And its end is like the Kautas.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....