Breaking News

क्या आपको भी लगता है कि आप डिप्रेशन में हैं…?

*डिप्रेशन ग्रस्त एक सज्जन जब 50+ के हुए….. ..तो उनकी पत्नी ने एक काउंसलर का अपॉइंटमेंट लिया जो ज्योतिषी भी थे…….* कहा कि ये भयंकर डिप्रेशन में हैं, कुंडली भी देखिये इनकी… और बताया कि इन सब के कारण मैं भी ठीक नही हूँ।
ज्योतिषी जी ने कुंडली देखी सब सही पाया।
अब उन्होनें काउंसलिंग शुरू की, फिर कुछ पर्सनल बातें भी पूछीं और सज्जन की पत्नी को बाहर बैठने को कहा।
.
*सज्जन बोलते गए…*
बहुत परेशान हूँ…
चिंताओं से दब गया हूँ… नौकरी का प्रेशर…
बच्चों के एजूकेशन और जॉब की टेंशन…
घर का लोन…
कार का लोन…
कुछ मन नही करता…
*दुनियाँ मुझे तोप समझती है… पर मेरे पास कारतूस जितना भी सामान नही…..*
मैं डिप्रेशन में हूँ…
कहते हुये पूरे जीवन की किताब खोल दी।
तब विद्वान काउंसलर ने कुछ सोचा और पूछा…. *दसवीं (Class-10) में किस स्कूल में पढ़ते थे….?*
सज्जन ने उन्हे स्कूल का नाम बता दिया…
*काउंसलर ने कहा आपको उस स्कूल में जाना होगा…..*
वहाँ से आपकी दसवीं क्लास के सारे रजिस्टर लेकर आना।
*सज्जन स्कूल गए… रजिस्टर लाये* काउंसलर ने कहा *कि अपने साथियों के नाम लिखो और उन्हें ढूंढो और उनके वर्तमान हालचाल की जानकारी लाने की कोशिश करो। सारी जानकारी को डायरी में लिखना और एक माह बाद मिलना।*
कुल 4 रजिस्टर…
जिसमें 200 नाम थे… और महीना भर दिन रात घूमे…
*बमुश्किल अपने 120 सहपाठियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर पाए।*
आश्चर्य उसमें से *20% लोग मर चुके थे…*
*7% लड़कियाँ विधवा और 13 तलाकशुदा या सेपरेटेड थीं….*
15% नशेडी निकले जो बात करने के भी लायक नहीं थे।
*20% का पता ही नहीं चला कि अब वो कहाँ हैं….*
5% इतने ग़रीब निकले की पूछो मत…
5% इतने अमीर निकले की पूछे नही।
*कुछ केन्सर ग्रस्त, 6-7% लकवा, डायबिटीज़, अस्थमा या दिल के रोगी निकले, 3-4% का एक्सीडेंट्स में हाथ/पाँव या रीढ़ की हड्डी में चोट से बिस्तर पर थे….*
*2 से 3% के बच्चे पागल… वेगाबॉण्ड या निकम्मे निकले…*
1 जेल में था…
और एक 50 की उम्र में सैटल हुआ था इसलिए अब शादी करना चाहता था…
1 अभी भी सैटल नहीं था पर दो तलाक़ के बावजूद तीसरी शादी की फिराक में था…
*महीने भर में… दसवीं कक्षा के सारे रजिस्टर भाग्य की व्यथा ख़ुद सुना रहे थे…*
काउंसलर ने पूछा कि अब बताओ डिप्रेशन कैसा है….?
इन सज्जन को समझ आ गया *कि उसे कोई बीमारी नहीं है… वो भूखा नहीं मर रहा, दिमाग एकदम सही है, कचहरी पुलिस-वकीलों से उसका पाला नही पड़ा… उसके बीवी-बच्चे बहुत अच्छे हैं, स्वस्थ हैं, वो भी स्वस्थ है। डाक्टर अस्पताल से पाला नहीं पड़ा*।
उन्होंने रियलाइज किया कि दुनियाँ में वाक़ई बहुत दुख: हैं… और मैं बहुत सुखी और भाग्यशाली हूँ…
*दो बात तय हुईं आज कि…* *धीरूभाई अम्बानी बनें या न बनें न सही… और भूखा नहीं मरे… बीमार बिस्तर पर न गुजारें… कोर्ट कचहरी में दिन न गिनना पड़े तो इस सुंदर जीवन के लिए ऊपर वाले को धन्यवाद देना ही सर्वोत्तमः है….*
क्या आपको भी लगता है कि आप डिप्रेशन में हैं…?
*अगर आप को भी ऐसा लगता है तो आप भी अपने स्कूल जाकर दसवीं कक्षा का रजिस्टर ले आयें……..*

English Translation

* When a gentleman suffering from depression was 50+… .. So his wife took an appointment of a counselor who was also an astrologer…. * He said that he is in severe depression, see his horoscope too. … and told that because of all this I too am not well.
The astrologer saw the horoscope and found it all right.
Now he started counseling, then asked some personal things and asked Sajjan’s wife to sit outside.
.
* Gentleman went on speaking… *
I am very much worried…
Tainted with worries… job pressure…
Children’s education and job stress …
Home loan …
Car loan …
Nothing feels like …
* The world thinks of me as a cannon … but I do not have as much cartridge… .. *
I am in depression …
Saying this, he opened the book of his life.
Then the scholar counselor thought something and asked …. * In which school did you study in class-10 ….? *
Sajjan told him the name of the school …
* Counselor said you have to go to that school ….. *
From there, bring all the registers of your tenth class.
* Sajjan went to school … brought the register * The counselor said * Write the names of your colleagues and find them and try to get information about their current situation. Writing all the information in a diary and getting it after one month. *
4 registers in total …
Which had 200 names… and traveled all day and night throughout the month…
* Barely able to gather information about 120 of his classmates. *
Surprisingly * 20% of them were dead… *
* 7% of the girls were widowed and 13 divorced or separated …. *
15% were intoxicated who were not even able to talk.
* 20% did not know where they are now …. *
5% are so poor that don’t ask …
5% did not ask to be so rich.
* Some cancer patients, 6-7% were paralyzed, diabetic, asthma or heart patients, 3-4% were in bed with injuries to their hands / feet or spinal cord in accidents …. *
* 2 to 3% of children go crazy … Vegabond or worthless … *
1 was in jail …
And one settled at the age of 50 so now wanted to marry …
1 was still not settled but despite two divorces, was in third marriage.
* In a month… all the registers of class X were telling themselves about the agony of fate… *
The counselor asked, now tell me how is depression ….?
These gentlemen understood * that he has no illness… he is not starving, his mind is right, he was not brought up by the court police-lawyers… his wife and children are very good, healthy, He is also healthy. The doctor was not brought up from the hospital *.
He realizes that there are really many sorrows in the world… and I am very happy and lucky…
* Two things have been decided today… * * Dhirubhai Ambani to become or not to be right… and not to starve to die… Do not spend ill in bed… Do not count the days in the court office of this beautiful life. It is best to thank the one above…. *
Do you also feel that you are in depression …?
* If you feel this way, then you should also go to your school and get the register of class X. …….. *

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।