Breaking News

भक्त और भगवान का एक प्यारा रिश्ता

कृष्णा हर दिन एक बाग़ में जाया करते थे और उस बाग़ के सभी पुष्पों को प्यार किया करते थे | बदले में वे सभी पुष्प भी कृष्णा की तरफ अपना प्यार दर्शाया करते थे | उन सभी पुष्पों के चेहरों पर कृष्ण को देखकर एक मधुर मुस्कान आ जाया करती थी |
उसी बाग़ में एक बबूल का पेड़ भी था पर कृष्ण से उसे वो प्यार नही मिल पा रहा था जो अन्य सभी पुष्पों को मिल जाता था | एक दिन बबूल ने अपनी यह व्यथा उन्हें सुनाई
कृष्णा ने कहा की तुम यदि मेरा प्यार चाहते हो तो तुम्हारे अंगो को मेरे लिए बलिदान करना होगा और ऐसा करने से तुम्हे बहुत दर्द होगा | बबूल ने कहा की प्रभु आपके लिए जीवन में दर्द सहना भी मेरे लिए परम आनदं के तुल्य है |
कृष्ण ने यह बात सुनकर मुस्कुराये और बबूल के पेड़ की एक शाखा काट दी | बबूल दर्द से बेहाल हो रहा था पर कृष्ण के हाथो के स्पर्श से उसे आनंद भी आ रहा था | कृष्ण ने उस शाखा से एक सुन्दर सी बांसुरी बना दी | बबूल के इस बलिदान के कारण कृष्ण इसे हमेशा अपने पास रखते और इसे बहुत प्यार करते |
गोपिया यह देखकर कृष्णा से बहुत नाराज होती की प्रभु इस बांसुरी में ऐसा क्या है की यह आपके साथ ही सोती है आपके साथ ही जगती है और हमेशा आपके साथ ही रहती है |

तब कृष्ण ने गोपियों से कहा की तुम यह बात इस बबूल की बांसुरी से ही पूछो |
तब बांसुरी ने कहा की मैंने तो पूर्ण रूप से अपने आप को भगवान कृष्णा को समर्प्रित कर दिया है अब यह इनके ऊपर है यह मुझे किस तरह रखते है | मैं अन्दर से बिलकुल खाली हूँ |

इस कहानी से हम्हे भी यह सीख मिलती है की प्रभु को अपना सब कुछ दे दो बस प्रभु फिर आपको अपना सब कुछ दे देंगे | और इस तरह भक्त और भगवान का एक प्यारा रिश्ता जुड़ जाता है |
शुभ वंदन।
जय श्री राधे कृष्णा जी…..

In English

A loving relationship of the devotee and God
Krishna used to go to a garden every day and used to love all the flowers in that garden. In return, all the flowers also used to show their love towards Krishna. On seeing the faces of all those flowers, a sweet smile would have come.
There was an acacia tree in the same garden but Krishna was not able to find the love that other flowers would have got. One day she heard her pain
Krishna said that if you want my love then your body will have to sacrifice for me and you will be very painful by doing so. Acacia said that Lord, bear pain in your life for me is like the best of pleasure.
Krishna smiled when he heard this and cut off a branch of the Acacia tree. Acacia was becoming helpless in pain, but she was enjoying with the touch of Krishna’s hand. Krishna made a beautiful flute from that branch. Due to this sacrifice of Acacia, Krishna always kept it with Him and loved it very much.
Gopiya was very angry with Krishna by seeing this as what the Lord is like in this flute that it sleeps with you, lives with you and always lives with you.

Then Krishna told the Gopis that you should ask this thing from this Acacia flute.
Then the flute said that I have completely surrendered myself to Lord Krishna. Now it is above them, how do they keep me. I am absolutely free from inside.

From this story, we also learn that give everything to the Lord, the Lord will give you all your things. And thus a loving relationship of the devotee and God is added.
Auspicious greetings
Jai Shri Radhe Krishna …..

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........