Breaking News

दिल धडकन तुही जान राधा

दिल धडकन तुही जान राधा सच कहता हु बात मान राधा,
बंसी की धुन राधे राधे पुकारे तू ही मेरी मुरली की तान राधा,

मोहनी सूरत तेरी मन में वसाईं मैंने तेरे संग है प्रीत लगाई
तुमसे मेरी पहचान राधा
दिल धडकन तुही जान राधा सच कहता हु बात मान राधा,

कान्हा की बांसुरियां पुकारे आजाओ राधा यमुना किनारे,
कोई नही तेरे समान राधा सच कहता हु बात मान राधा,
दिल धडकन तुही जान राधा सच कहता हु बात मान राधा,,,,,,,


राधा तेरे प्यार में पागल कान्हा तू नजरे न चुरा
इक नजर तू देख ले मुझको ऐसे न मुझका तडपा,

प्रेम दीवानी हु मैं तेरी आगे पीछे ढोलू तेरे
और तू मुझसे एसे भागे करता है नखरे तू बड़े,
छोड़ दे कान्हा हसी ठिठोली करले मुझसे बात जरा
इक नजर तू देख ले मुझको ऐसे न मुझका तडपा,

तेरी बाते सोच सोच के मन ही मन मुस्काऊ मैं
प्रीत लगी हिया तुमसे कान्हा कैसे तुम्हे समजाऊ मैं
तेरे रंग में रंग मैं गई हु कैसे ये उतरेगा भला
इक नजर तू देख ले मुझको ऐसे न मुझका तडपा,

जग वाली की फिकर नही है स्नेह मेरा तुम से लगा
प्यार का बंधन बंधेगा ऐसा तोड़ेगा इसे कोई क्या ,
तेरे नाम से पेहले लेगी दुनिया कहेगी राधे श्याम
इक नजर तू देख ले मुझको ऐसे न मुझका तडपा………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....