Breaking News

सच्ची सफलता और विफलता!!

रमेश और सुरेश जुड़वाँ भाई थे। वे बचपन से एक ही स्कूल में और एक ही कक्षा में पढ़ते थे। अब वे दोनों १० वि कक्षा के छात्र थे।

उनकी ही कक्षा में अनिकेत नाम का एक छात्र था जो बहुत ही अमीर परिवार से से था। एक दिन अनिकेत अपने जन्मदिन पर बहुत महंगा मोबाइल लेकर कर स्कूल आया। सभी उसे देख कर बहुत चकित थे। हर कोई उस मोबाइल के बारे में बातें कर रहा था, कि तभी कक्षा के एक छात्र ने अनिकेत से पुछा, “यार, ये इतना महंगा मोबाइल आपको किसने दिया?”

“मेरे भाई ने मुझे यह मोबाइल गिफ्ट किया है, कल ही वह विदेश से आया है।” अनिकेत अपना मोबाइल दिखते हुए बोला।

यह सुनकर कक्षा में सभी उसके भाई की तारीफ़ करने लगे, हर कोइ यही सोच रहा था कि काश उनका भी ऐसा कोई भाई होता। रमेश भी कुछ ऐसा ही सोच रहा था, उसने सुरेश से कहा, “काश हमारा भी कोई ऐसा भाई होता!”

पर सुरेश की सोच अलग थी, उसने कहा, “काश मैं भी ऐसा बड़ा भाई बन पाता!”

 Moral of Hindi Stories – हमारी सफलता और विफलता हमारे दृष्टिकोण पर काफी हद तक निर्भर करती है। हमारी सोच ही है जो हमे एक अच्छा व्यक्ति बनाती है।

गधे से प्रेरणा!!

पवन अपने गधे को लेकर दूसरे गांव से लौट रहा था। गलती से वह गधा पैर खिसकने के कारण सीधे एक बड़े गहरे गड्डे में गिर गया।

उसे निकलने के लिए पवन ने पूरी कोशिश की लेकिन वह उस गधे को निकाल नहीं पाया।

बहुत कोशिशों के बाद, जब शाम हो गयी और अँधेरा होने लगा तो पवन को लगा की उसके गधे को उस गड्डे से निकालना अब असंभव हैं। तो उसने उसे जिन्दा ही मिट्टी से ढक देने का सोचा और वह ऊपर से मिट्टी डालने लगा।

बहुत देर तक मिट्टी डालने के बाद पवन अपने घर चला गया।

पर ढेर सारी मिट्टी डालने के कारण वह गधा अपने ऊपर गिरे हुए मिट्टी की मदद से धीरे-धीरे उस पर अपना पैर रख-रख कर उस गड्डे के ऊपर चढ़ गया।

अगले दिन जब पवन सुबह उठा तो उसने देखा उसका गधा उसके घर के बहार ही खड़ा था। गधे को अपने घर देखकर उसे यकीन ही नहीं हो रहा था।

 Moral of Hindi Stories – कभी हार मत मानो। जिंदगी में चमत्कार होते ही रहेंगे।

English Translation

Ramesh and Suresh were twin brothers. They used to study in the same school and in the same class since childhood. Now both of them were students of class 10th.

In his class there was a student named Aniket who was from a very rich family. One day Aniket came to school on his birthday with a very expensive mobile. Everyone was very surprised to see him. Everyone was talking about that mobile, that’s why a student of the class asked Aniket, “Dude, who gave you this expensive mobile?”

“My brother has gifted me this mobile, just yesterday he came from abroad.” Aniket said showing his mobile.

Hearing this, everyone in the class started praising his brother, everyone was thinking that they too wish they had such a brother. Ramesh was also thinking something similar, he said to Suresh, “I wish we too had a brother like this!”

But Suresh had a different idea, he said, “I wish I too could be such a big brother!”

Moral of Hindi Stories – Our success and failure depends to a great extent on our attitude. It is our thinking that makes us a good person.

Donkey inspiration Story!!

Pawan was returning from another village with his donkey. By mistake the donkey slipped and fell directly into a big deep pit.

Pawan tried his best to get him out but he could not get that donkey out.

After many attempts, when it was evening and it started getting dark, Pawan felt that it was impossible to get his donkey out of that pit. So he thought of covering him alive with soil and he started pouring soil from above.

After pouring mud for a long time, Pawan went to his home.

But due to pouring a lot of soil, that donkey slowly climbed over that pit by keeping his feet on it with the help of the soil that had fallen on him.

The next day when Pawan woke up in the morning, he saw his donkey standing outside his house. Seeing the donkey at his house, he could not believe it.

Moral of Hindi Stories – Never give up. Miracles will keep happening in life.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..