Breaking News

किसी की निन्दा मत करो

समय बीता जा रहा है, गया हुआ समय किसी प्रकार भी लौटकर नहीं आता । ऐसा जानकर समय को अमूल्य काम में ही बिताना चाहिये । ऊँचे-से-ऊँचे काम में ही समय लगाना चाहिये । आप जिस काम के लिये संसार में आये थे, उस काम को पहले पूरा करके ही फिर दूसरे काम को देखना चाहिये । एक भगवान् के बिना आपका सच्चा सुह्रद् और कोई नहीं है, ऐसा जानकर निरन्तर भजन-ध्यान करना चाहिये

किसी की निन्दा मत करो । याद रखो, इससे तुम्हारी जबान गंदी होगी, तुम्हारी वासना मलिन होगी । जिसकी निन्दा करते हो, उससे वैर होने की सम्भावना रहेगी और चित्त में कुसंस्कारों के चित्र अंकित होंगे ।

जो जीव के कल्याण में बाधा देता है, भगवान् की भक्ति में बाधा देता है, उसे भगवान् क्षमा नहीं करते । जो भगवान् की तरफ जाने में बाधा दे, वह भगवान् का वैरी होता है । भक्त के प्रति किया अपराध भगवान् माफ नहीं करते-

जो अपराधु भगत कर करई । राम रोष पावक सो जरई ।।
हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोखा खा जाते हैं,
क्योंकि वह वह दूसरों को भी हृदय से अच्छा होने का विश्वास कर बैठते हैं।
सफल होना इतना कठिन नहीं जितना सफल होकर सरल बने रहना मुश्किल |

जो सरल रहते हैं वो सफलता के शिखर पर टिकते हैं…
वरना चढ़ने में सालों लगते हैं और गिरने में बस कुछ पल…

जिंदगी में दोबारा सब कुछ मिल सकता है, लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता और भरोसा दोबारा नहीं मिलता।

अपनी जुबां से दूसरो को गलत ठहराने की कोशिश से बेहतर है अपनी कोशिशों से खुद को सही साबित किया जाए।

Don’t criticize anyone

Time is passing, time is not coming back in any way. Such knowledge involves invaluable time consuming. Time increased for even the most demanding tasks. First complete the work for which you came into this world and then move on to other work. Apart from God, there is no one else who is your true friend, such a knower wants classical hymns and meditations.

Don’t criticize anyone. Remember, this will make your tongue dirty and your lust dirty. There will be a possibility of enmity with the person whom you criticize and images of bad habits will be imprinted in the mind.

God does not forgive the one who hinders the welfare of the living beings, who hinders the devotion of God. The one who creates obstacles in going towards God is an enemy of God. God does not forgive crimes committed against devotees.

The crime committed by Bhagat. Ram’s anger is pure, so it is true. ।।

Good at heart people get deceived even after being intelligent,
Because they believe that others are good at heart.
It is not as difficult to be successful as it is to remain simple after being successful.

Those who remain simple remain at the pinnacle of success…
Otherwise it takes years to climb and just a few moments to fall…

You can get everything again in life, But the relationship lost with time and Trust is never regained.

It is better to prove yourself right through your efforts rather than trying to prove others wrong with your words.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..