Breaking News

ईश्वर सब कहीं है

दातादीन अपने लड़के गोपाल को नित्य शाम को सोने से पहले कहानियां सुनाया करता था | एक दिन उसने गोपाल से कहा -” बेटा ! एक बात कभी मत भूलना कि भगवान सब कहीं है |”
गोपाल ने इधर-उधर देखा पूछा- ” पिताजी ! भगवान सब कहीं हैं, वह मुझे तो कहीं दिखते नहीं |”
दातादीन ने कहा – ” हम भगवान को देख नहीं सकते किंतु | वह सब कहीं हैं | और हमारे सब कामों को देखते रहते हैं |
गोपाल ने पिता की बात याद कर ली | कुछ दिन बाद अकाल पड़ा | दातादीन के खेतों में कुछ हुआ नहीं | एक दिन गोपाल को लेकर रात के अंधेरे में वह गांव से बाहर गया | वह दूसरे किसान के खेत में से चोरी से एक गठा अन्न काटकर घर लाना चाहता था | गोपाल को मेड पर खड़ा करके उसने कहा -” तुम चारों और देखते रहो ! कोई इधरआवे या देखे तो मुझे बता देना |
जैसे ही दातादीन खेत में अन्न काटने बैठा गोपाल ने कहा -” पिताजी ! रुकिए |”
दातादीन ने पूछा – ” क्यों कोई देखता है ! क्या |”
गोपाल ने कहा – “हां ! देखता है |”
दातादीन खेत से निकलकर मेड पर आया | उसने चारों ओर देखा जब कोई कहीं न दिखा तो उसने पुत्र से पूछा – ” कहां ! कौन देखता है |”
गोपाल -” आपने ही तो कहा था कि ईश्वर सब कहीं है और सबके काम देखता है | तब वह आप को खेत काटते क्या नहीं देखेगा | दातादीन पुत्र की बात सुनकर लज्जित हो गया |
चोरी का विचार छोड़कर वह घर लौट आया |

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी