Breaking News

हर छोटे बड़े जीव का इस पृथ्वी पर अपना अलग महत्व है

कोमल, हरी भरी घास से भरा एक मैदान था। उन्हीं हरी घास के बीच में एक सूखा तिनका भी पड़ा था। घास ने तिनके को देखकर हंसते हुए कहा, “हरी भरी कोमल घास के बीच में तुम क्या कर रहे हो?

“तुम तो सूखे और मुरझाए हुए हो। न तो तुम देखने में सुंदर हो, न ही किसी काम के ही हो। तुम्हारा तो जीवन ही व्यर्थ है। घास की बात सुनकर तिनके को बहुत दुख हुआ। उसने सोचा “सच ही तो है। मैं सचमुच किसी काम का नहीं हूँ।”

तभी तेज़ हवा चलने लगी। हवा के जोर से घास जोर जोर से हिलने लगी। घास पर पड़ा तिनका तेज़ हवा से उड़कर पास की पानी की खुली टंकी में जा गिरा। उस टंकी के पानी में बड़ी देर से एक चींटी मृत्यु से संघर्ष कर रही थी।

तिनका जैसे ही बहते हुए उसके पास पहुंचा। वह जल्दी से तिनके पर चढ़ गई। बहते बहते तिनका टंकी के किनारे पहुंच गया। चींटी टंकी की दीवार पर चढ़कर बाहर निकल गयी। बाहर पहुंचकर उसने तिनके को धन्यवाद दिया।

तिनका बोला, “धन्यवाद तो मुझे तुम्हारा करना चाहिये। तुम्हारे कारण आज मुझे अपना महत्व पता चल गया। मुझे आज ही पता चला कि इस धरती पर मौजूद हर वस्तु का महत्व है।

Moral of Story- सीख यह कहानी हमें सिखाती है कि हर छोटे बड़े जीव का इस पृथ्वी पर अपना अलग महत्व है। निराशा के समय में भी हमें अपना आत्मविश्वास बनाये रखना चाहिए।

सकारात्मक सोच पर प्रेरणादायक कहानी

Check Also

pakshi-budiyaa

बेजुबान रिश्ता

आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।