एक बार थॉमस एडिसन फोनोग्राम बनाने में व्यस्त थे। इसी बीच भारी-हल्के स्वरों से संबंधित एक मशीन से निकलने वाली समस्या उनके सामने खड़ी हो गई। उन्होंने यह गुत्थी सुलझाने का काम एक सहायक के सुपर्द कर दिया।
दो साल तक उस पर काम करने के बाद वह सहायक एडिसन के पास आया और बोला- ‘मि. एडिसन, मैंने आपके हजारों डॉलर और अपने जीवन के दो साल इस काम में लगा दिए और मिला कुछ भी नहीं। अगर कोई हल होता तो में निकाल लेता। इसीलिए मैं अपना इस्तीफा देना चाहता हूं।’
इतना कहकर सहायक ने एडिसन की मेज पर इस्तीफा रख दिया। एडिसन ने एक क्षण बगैर सोचे उस इस्तीफा को फाड़ दिया। और कहा, ‘में तुम्हारा इस्तीफा नामंजूर करता हूं।’
थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा, ‘जार्ज, मेरा विश्वास है कि हर समस्या, जो ईश्वर ने हमें दी है, उसका हल उसके पास है। हम भले ही उसे न निकाल सके, लेकिन किसी ने किसी दिन, कोई न कोई उसे जरूर निकालेगा। तुम्हें वापिस इस पर मेहनत करना चाहिए।’
संक्षेप
समस्या है तो उस समस्या का हल भी हमारे पास है बस उसे धैर्य से खोजने की जरूरत है। यदि आप बीच में धैर्य खोकर, कोशिश करना छोड़ देते हैं। तो समस्याओं का अंत कभी नहीं हो सकता है।
Hindi to English
Once Thomas Edison was busy making phonograms. Meanwhile, problems arising from a machine related to heavy-voices were raised in front of them. He handed over the task of solving this knot, an assistant.
After working for him for two years, he came to the assistant Edison and said, problems arising, I’ve invested thousands of dollars and two years of my life in this work and found nothing. If there was a solution, then he would take it out. That’s why I want to resign. “
By saying so, the assistant resigned on the Edison table. Edison had torn the resignation of a moment without thinking. And said, ‘I reject your resignation’.
After a while he said, ‘George, I believe that he has the solution to every problem which God has given to us. Although we could not get him out, but somebody will definitely find someone on some day. You should work hard on this back. ‘
Summarize
The problem is that we also have the solution to that problem, just need to find it patiently. If you lose patience in the middle, you try to quit. So problems can never end.