Breaking News

जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!

एक सभा में गुरु जी ने प्रवचन के दौरान एक 30 वर्षीय युवक को खड़ा कर पूछा कि- आप मुम्बई में जुहू चौपाटी पर चल रहे हैं और सामने से एक सुन्दर लड़की आ रही है तो आप क्या करोगे?

युवक ने कहा- उस पर नजर जायेगी, उसे देखने लगेंगे। गुरु जी ने पूछा- वह लड़की आगे बढ़ गयी तो क्या पीछे मुड़कर भी देखोगे ? लडके ने कहा – हाँ, अगर धर्मपत्नी साथ नहीं है तो। (सभा में सभी हँस पड़े)

गुरु जी ने फिर पूछा- जरा यह बताओ वह सुन्दर चेहरा आपको कब तक याद रहेगा ? युवक ने कहा 5 – 10 मिनट तक, जब तक कोई दूसरा सुन्दर चेहरा सामने न आ जाए। गुरु जी ने उस युवक से कहा – अब जरा सोचिए,
आप जयपुर से मुम्बई जा रहे हैं और मैंने आपको एक पुस्तकों का पैकेट देते हुए कहा कि मुम्बई में अमुक महानुभाव के यहाँ यह पैकेट पहुँचा देना। आप पैकेट देने मुम्बई में उनके घर गए। उनका घर देखा तो आपको पता चला कि ये तो बडे अरबपति हैं। घर के बाहर 10 गाडियाँ और 5 चौकीदार खडे हैं। आपने पैकेट की सूचना अन्दर भिजवाई तो वे महानुभाव खुद बाहर आए। आप से पैकेट लिया। आप जाने लगे तो आपको आग्रह करके घर में ले गए। पास में बैठकर गरम खाना खिलाया। जाते समय आप से पूछा – किसमें आए हो ? आपने कहा- लोकल ट्रेन में। उन्होंने ड्राइवर को बोलकर आपको गंतव्य तक पहुँचाने के लिए कहा और आप जैसे ही अपने स्थान पर पहुँचने वाले थे कि उस अरबपति महानुभाव का फोन आया – भैया, आप आराम से पहुँच गए।

अब आप बताइए कि आपको वे महानुभाव कब तक याद रहेंगे ?
युवक ने कहा – गुरु जी ! जिंदगी में मरते दम तक उस व्यक्ति को हम भूल नहीं सकते। गुरु जी ने युवक के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए कहा “यह है जीवन की हकीकत।”

“सुन्दर चेहरा थोड़े समय ही याद रहता है, पर हमारा सुन्दर व्यवहार जीवन भर याद रहता है।”

बस यही है जीवन का गुरु मंत्र, अपने चेहरे और शरीर की सुंदरता से ज़्यादा अपने व्यवहार की सुंदरता पर ध्यान दें, जीवन आनंददायक बन जाएगा।

इसलिए आप सबसे अनुरोध है कि व्यवहार कुशल बने, इंसानियत के नाते संवेदनशील बने, सबका साथ दें, सबको सपोर्ट करें, सबको साथ लेके चलना है ताकि इस मुश्किल समय में सबका घर चल सके, सभी कमा पाएं, सबके घरों में सभी खुश, सुखी और स्वस्थ रहें।

🚩🚩जय श्री राम🚩🚩
सदैव प्रसन्न रहिये!!
जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!

English Translation

At a meeting, during the discourse, Guru Ji stood up to a 30-year-old man and asked, “What are you going to do if you are walking on Juhu Chowpatty in Mumbai and a beautiful girl is coming from the front?”

The young man said- Will look at him, start seeing him. Guruji asked- If that girl has moved forward, will you look back? The boy said – Yes, if the wife is not together. (Everyone laughed at the meeting)

Guru ji then asked – just tell me, how long will you remember that beautiful face? The young man said for 5 – 10 minutes, until another beautiful face appears. Guruji said to that young man – now think about it,
You are going from Jaipur to Mumbai and I gave you a packet of books and said that you should deliver this packet to such a great person in Mumbai. You went to his house in Mumbai to deliver the packet. When you saw his house, you came to know that he is a big billionaire. Outside the house, 10 trains and 5 Chowkidars are standing. If you sent the information of the packet inside, then they came out themselves. Took the packet from you. When you started going, you took him into the house by insisting. Sitting nearby and fed hot food. While leaving, you asked – in which did you come? You said – on a local train. He spoke to the driver and asked you to take him to the destination and as soon as you were about to reach your place that phone of that billionaire nobleman – brother, you reached comfortably.

Now tell me, how long will you remember those great personalities?
The young man said – Master! We cannot forget that person until he dies in life. Guru ji addressed the gathering through the young man and said, “This is the reality of life.”

“A beautiful face is remembered only for a short time, but our beautiful behavior is remembered throughout our lives.”

This is just the Guru mantra of life, pay attention to the beauty of your behavior more than the beauty of your face and body, life will become enjoyable.

Therefore, you are most requested that behavior should be efficient, be sensitive as a human being, support everyone, support everyone, take everyone along so that everyone can go home in this difficult time, everyone can earn, everyone is happy, happy in their homes. And be healthy.

Ajay Shri Ram
Always be happy !!
That is achievable- enough !!

 

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।