Breaking News

क्रूर राजा का निष्पक्ष न्याय

यह युद्ध कहां हो रहा था, ये नहीं पता लेकिन इसकी प्रेरक कहानी सदियों से दोहराई जा रही है। हुआ यूं कि युद्ध में तबाही का मंजर था। शत्रुदल के सेनापति को पकड़ लिया गया और उसे राजा के सामने पेश किया गया।

सेनापति को देख राजा गुस्से से लाल हो गया। उसने युद्ध की अनुशासन नीति का पालन करते हुए कैदी सेनापति से पूछा, ‘तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?’ सेनापति ने कहा, ‘बस! एक गिलास पानी।’

सेनापति को पानी दिया गया। सेनापति जानता था कि पानी पी लेने के बाद राजा मौत की शय्या पर सुला देगा।

इस पसोपेश में पड़े कैदी को देख राजा बोला, ‘सेनापति ! जब तक इस गिलास का पानी खत्म नहीं हो जाता तुम्हारी मौत नहीं होगी। ये मैं वचन देता हूं।’ सेनापति ने सारा पानी धरती पर फैला दिया।

वह राजा से बोला, ‘अब मैं इस गिलास का पानी नहीं पियूंगा, अगर मैं इसे पी लेता तो मैं मार दिया जाता।’ आपने वचन दिया था कि उस गिलास का पानी पी लेने के बाद मुझे मार देते।

यदि आप अपना वचन तोड़ना चाहते हैं तो बेशक मुझे मौत की नींद सुला सकते हैं। राजा हैरान रह गया। राजा ने कहा, मेरे वचनों का मूल्य, तेरी जिंदगी से कहीं अधिक है। राजा की यह बातें वो सेनापति नहीं भूल पाया और जन्मभर उस राजा का यशगान करता रहा।

संक्षेप में

बोले गए वचनों की कीमत, प्राणों से भी अधिक होती है। यह बात राजा जानता था, इसलिए उसने ऐसा किया। इसलिए कोई भी वचन सोच समझकर ही बोलना चाहिए।

Hindi to English

It is not known where this war was going, but its inspiring story is being repeated for centuries. It was a war of destruction in the war. The commander of the Shatudalas was captured and presented before the King.

The King, watching the armyman, became red with anger. He followed the discipline policy of war and asked the commander general, ‘What is your ultimate wish?’ The commander said, ‘Just! a glass of water.’

Senapati was given water. The commander knew that after drinking water, the king would sleep on the bed of death.

The king said to the prisoner lying in this trap, ‘Commander! Until the water of this glass gets over, you will not die. I promise. ‘ The commander spread all the water on the earth.

He said to the king, ‘Now I will not get the water of this glass, if I drink it then I will be killed.’ You promised to kill me after drinking that glass of water.

If you want to break your word, of course I can sleep for death. The king was shocked The king said, the value of my words is more than your life. He did not forget that commander of the king and he was praising that king for a lifetime.

in short

The value of spoken words is more than life. King knew this, so he did this. Therefore, any word should be spoken only with thought.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....