Breaking News

पिता

(१) पिता की सख्ती सहन करो, ताकि सुयोग्य बन सको,
(२) पिता की बातें गौर से सुनो, ताकि दूसरों की न सुननी पड़े,
(३) पिता के सामने ऊंचा मत बोलो वरना भगवान तुमको नीचा कर देगा,
(४) पिता का सदैव सम्मान करो, ताकि तुम्हारी संतान भी तुम्हारा सम्मान करे,
(५) पिता की इज्जत करो, ताकि इससे तुम फायदा उठा सको,
(६) पिता का हुक्म मानो, ताकि खुशहाल रह सको,
(७) पिता के सामने नजरे झुका कर रखो, ताकि भगवान तुमको दुनिया में आगे करे,
(८) पिता एक किताब है जिसपर अनुभव लिखा जाता है,
(९) पिता के आंसू तुम्हारे सामने न गिरें , वरना भगवान तुम्हे दुनिया की नज़रों में गिरा देगा,
(१०) पिता एक ऐसी हस्ती है जो अवर्णनीय है,
(११) माँ का मुकाम तो बेशक़ अपनी जगह है पर पिता का भी कुछ कम योगदान नही ।
(१२) माँ के कदमों में स्वर्ग है पर पिता स्वर्ग का दरवाजा है, अगर दरवाज़ा न ख़ुला तो अंदर कैसे जाओगे ?
(१३) जो गरमी हो या सर्दी, अपने बच्चों की रोज़ी रोटी की फ़िक्र में परेशान रहता है, न कोई पिता के जैसा प्यार दे सकता है न कर सकता है, अपने बच्चों से ।
(१४) याद रखें सूरज गरम ज़रूर होता है मगर सूर्यास्त हो जाए तो अंधेरा छा जाता है ।

English Translation

(1) Bear the strictness of the father, so that you can become fit,
(2) Listen carefully to the Father’s words, so that others do not have to listen,
(3) Do not speak aloud in front of the father or else God will let you down,
(4) Always respect the father, so that your children also respect you,
(5) Respect the father, so that you can benefit from it,
(4) obey the father’s order, so that he can be happy,
(4) Keep your eyes bowed in front of the Father, so that God will lead you into the world,
(4) Father is a book on which experience is written,
(4) Father’s tears do not fall in front of you, otherwise God will make you fall in the eyes of the world,
(10) Father is a person who is indescribable,
(11) The place of the mother is of course her place but the father also does not contribute anything less.
(12) There is heaven in the footsteps of the mother, but the father is the door to heaven, if you do not open the door, how will you go inside?
(13) In the summer or winter, who is worried about the livelihood of his children, no one can give love like a father, nor can he give to his children.
(14) Remember, the sun is hot, but when sunset, it becomes dark.

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।