Breaking News

ऐसे खोजिए सच्चा दोस्त

विश्व के सबसे अमीर लोगों में से एक ‘हेनरी फोर्ड’ जब अपनी कीर्ति और कमाई की ऊंचाईयों तक पहुंच गए तो एक पत्रकार ने उनसे पूछा था, ‘सर आप एक सफल व्यक्ति हैं, क्या आपको अपने जीवन में कोई कमी महसूस होती है?’

हेनरी फोर्ड बोले, ‘मेरे पास सब कुछ है लेकिन मेरा कोई सच्चा दोस्त नहीं है। यदि मुझे फिर से जीवन शुरू करना हो तो मैं सबसे पहले मित्रों की तलाश शुरू करूंगा। इसके लिए मुझे सारा धन ही क्यों न खर्च कर देना पड़े।’

इस बीच उस पत्रकार ने कहा, ‘तब आपको दोस्त तो कई मिल जाएंगे लेकिन सच्चा दोस्त मिलना फिर भी मुश्किल होगा।’ हेनरी ने पूछा, ‘ऐसा क्यों?’ तब उस पत्रकार ने कहा, ‘क्योंकि आप  केवल धन बांटने को तैयार हैं। यश बांटने को नहीं।

इस दुनिया में अहंकार( ईगो) को मिटाए बिना संसार की भले ही सारी निमायतें मिल जाएं, लेकिन सच्चा दोस्त कभी नहीं मिल सकता। अगर किसी में यह नहीं है तो वही आपका सच्चा दोस्त बन सकता है।

हेनरी को अपनी बात पर बहुत शर्मिंदा होना पड़ा, उन्होंने माना कि उनके बुढ़ापे में ऐसा कोई दोस्त नहीं है जिसके साथ बैठकर वह व्यक्तिगत समस्याएं, साहित्य, राजनीति आदि समस्याओं के बारे में खुलकर बात कर सकें।

Hindi to English

When one of the world’s richest people reached the height of his reputation and earnings, a journalist asked him, “Sir, you are a successful person, do you feel any loss in your life?”

Henry Ford said, ‘I have everything but I have no true friends. If I want to start life again, then I will start looking for friends first. For this I have to spend all the money. ‘

Meanwhile, the journalist said, ‘Then you will find many friends, but meeting a true friend will be difficult.’ Henry asked, ‘Why this?’ Then the journalist said, ‘Because you are only willing to share the money. Not to share the achievement.

Without removing the ego  in this world, even though the world can get all the arrangements, but a true friend can never be found. If there is no one in this, then that can be your true friend.

Henry had to be ashamed of his point, he believed that there is no such friend in his old age, with whom he can sit open and talk openly about problems related to personal problems, literature and politics.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..