Breaking News

अन्न की महिमा

यह एक आम कहावत है   जिसका प्रयोग लगभग सभी ने कभी न कभी ज़रूर किया होगा ।   कहते है कि जैसा अन्न वैसा मन ======================= हम जो कुछ भी खाते है वैसा ही हमारा मन बन जाता है, अन्न चरित्र निर्माण करता है। इसलिए हम क्या खा रहे है। इस बात का सदा ध्यान रखना चाहिए। प्रकृति से हम जो कुछ भी ग्रहण करते है जैसे भोज्य पदार्थ, पेय पदार्थ, वायु, पांच ज्ञानेन्द्रियों से जो कुछ भी हमारा मन प्राप्त करता है, कर्म इन्द्रियों से हम जो कुछ भी प्राप्त करते है और मन में संगृहीत सूचनाओं के मनन से जैसा भाव मन में उठता है। इन सब से हमारे अन्दर का समीकरण बदलता है और गुण समीकरण में आया परिवर्तन ही हमारे वर्तमान को चलाता है। जैसा गुण समीकरण अन्दर होगा, वैसे विचार मन-बुद्धि में उठेंगे। जैसे विचार उठते है वैसे ही कर्म करते है, जैसे हम कर्म करते है वैसा ही फल हमें मिलता है। °°°°°°°°°°

महाभारत के एक प्रसंग के अनुसार  जब  महाभारत का युद्ध चल रहा था। भीष्म पितामह अर्जुन के बाणों से घायल हो बाणों से ही बनी हुई एक शय्या पर थे। कौरव और पांडव दल के लोग प्रतिदिन उनसे मिलना जाया करते थे।

एक दिन का प्रसंग है कि पांचों भाई और द्रौपदी चारों तरफ बैठे थे और पितामह उन्हें उपदेश दे रहे थे। सभी श्रद्धापूर्वक उनके उपदेशों को सुन रहे थे कि अचानक द्रौपदी हंस पड़ीं। पितामह इस हरकत से बहुत आहत हो गए और उपदेश देना बंद कर दिया।

पांचों पांडव भी द्रौपदी के इस व्य्वहार से आश्चर्यचकित थे। सभी बिलकुल शांत हो गए। कुछ देर बाद पितामह बोले, ‘पुत्री , तुम एक सभ्रांत कुल की बहू हो, क्या मैं तुम्हारी इस हंसी का कारण जान सकता हूं?’

द्रौपदी बोली, ‘पितामह, आज आप हमे अन्याय के विरुद्ध लड़ने का उपदेश दे रहे हैं, लेकिन जब भरी सभा में मुझे निर्वस्त्र करने की कुचेष्टा की जा रही थी तब कहां चला गया था आपका ये उपदेश, आखिर तब आपने भी मौन क्यों धारण कर लिया था?

यह सुन पितामह की आंखों से आंसू आ गए। उन्होंने कहा, ‘पुत्री, तुम तो जानती हो कि मैं उस समय दुर्योधन का अन्न खा रहा था। वह अन्न प्रजा को दुखी कर एकत्र किया गया था, ऐसे अन्न को भोगने से मेरे संस्कार भी क्षीण पड़ गए थे, फलतः उस समय मेरी वाणी अवरुद्ध हो गयी थी। और अब जबकि उस अन्न से बना लहू बह चुका है, मेरे स्वाभाविक संस्कार वापस आ गए हैं और स्वतः ही मेरे मुख से उपदेश निकल रहे हैं। जो जैसा अन्न खाता है उसका मन भी वैसा ही हो जाता है’।  अन्न में जो प्रभाव रहता है वह प्रभाव खाने वाले में अवश्य पड़ता है।

अनीति से प्राप्त धन अथवा पाप कि कमाई अच्छीतोह लगती है परन्तु वह जीवन में असंस्कार भर देती है। और हमें रोगी बना देती है। हमें धन जिस साधन से प्राप्त होता है उसका भी असर हमारे जीवन पर पड़ता है। भोजन शुद्ध होता है तोह हमारा मन और वाणी भी शुद्ध होती है और यदि हमारा भोजन ही अशुद्ध होगा तोह हमारा मन और वाणी अशुद्ध होगी।
इसलिए दोस्तों हमें भी इस बात का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए कि भले ही कम खाएं पर अच्छा खाएं।

 

ENGLISH   TRANSLATION 

This is a common saying that almost everyone must have used at some time or the other. It is said that our mind becomes like whatever we eat. So what are we eating. This thing should always be kept in mind. Everything we receive from nature such as food, beverages, air, whatever our mind receives from the five senses, everything we receive from the senses of the senses, and the emotion we get from contemplating the information stored in the mind. Arises in the mind. All of this changes the equation inside us and the change in the property equation drives our present. Ideas will arise in the mind and intellect as will the property equation. We act like thoughts arise, we get the same results as we do. °/2010 / –

According to a passage in the Mahabharata, when the war of Mahabharata was going on. Bhishma Pitamah was on a bed made of arrows injured by Arjuna’s arrows. The people of Kauravas and Pandavas used to visit them every day.

There is a day affair that the five brothers and Draupadi were sitting around and the grandfather was preaching to them. All the devotees were listening to his sermons that suddenly Draupadi laughed. The father was greatly hurt by this act and stopped teaching.

The five Pandavas were also surprised by this behavior of Draupadi. Everyone was completely calm. After some time, the grandfather said, ‘Daughter, you are the daughter-in-law of an elite family, can I know the reason for your laughter?’

Draupadi said, ‘Father, today you are teaching us to fight against injustice, but when I was being tempted to expel me in a large gathering, where did your preaching go, why did you also keep silence? Had taken?

Hearing this, tears came from the grandfather’s eyes. He said, ‘Daughter, you know that I was eating Duryodhana’s food at that time. The food was collected by grieving the subjects, my rites were also weakened by consuming such food, consequently my speech was blocked at that time. And now that the blood made from that grain has been washed away, my natural sanskars have come back and the teachings are coming out of my mouth automatically. As one who eats food, his mind also becomes so ‘. The effect that remains in the grain is definitely affected by the eater.

Earnings of wealth or sin received from evil seem good, but it fills life with contempt. And makes us sick. The means by which we get money also affects our lives. Food is pure, so our mind and speech is also pure and if our food is unclean, then our mind and speech will be impure.
So friends, we must also keep in mind that even if we eat less but eat well.

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....