Breaking News

फ्राड ऐसे भी हो सकता है

फ्राड ऐसे भी हो सकता है:
लिपिका जी डाक्टर साहब के क्लिनिक पर भागी भागी गईं, थोड़ी घबराई हुई थोड़ी सहमी हुई उनके चेहरे पर कुछ बुरा होने के आसार दिखाई दे रहे थे।
डाक्टर साहब की उनपर नज़र पड़ी तो डाक्टर को लगा कि इस औरत को इंतज़ार में लगे बाक़ी पेशंट से पहले इलाज होना चाहिये, अपने नियम को भूलकर डाक्टर साहब ने उन्हें पहले बुलवा लिया।
“जी, क्या प्राब्लम है आपकी?” डाक्टर साहब ने निहायत संजीदगी से पूछा जो संजीदगी वह अपने खास पेशंट को ही दिखाते थे।
“डाक्टर साहब, मुझे कोई प्राब्लम नहीं है.. प्राब्लम मेरे हसबैंड में हैं मुझे लगता है कि वो मानसिक रोगी होते जा रहे हैं।” लिपिका जी ने इत्मीनान से जवाब दिया।
“अच्छा, क्या करते हैं? आप पर हाथ उठाते हैं या आपके साथ मिसबिहेव करते हैं?” डाक्टर साहब ने पूछा।
“नहीं नहीं, हाथ तो अभी तक नहीं उठाया है और न ही कभी ऐसी हिम्मत हुई पर धमकियां देते हैं और साथ ये भी कहते हैं कि “मेरा हिसाब कर दो”.. “मेरा हिसाब कर दो।” ..ये कहते ही लिपिका जी ख़ामोश हो गईं।
“आप परेशान न हों, कहां हैं आपके हसबैंड साथ नहीं लाए आप उनको?” डाक्टर साहब ने कहा।
“डाक्टर साहब, मैं उनको साथ नहीं ला सकती वो भी यहां आपके क्लिनिक पर।” लिपिका जी ने मायूसी से कहा।
“जी जी, मैं समझ सकता हूँ।” डाक्टर साहब ने जवाब दिया..इतनी गुफ्तगू के बाद डाक्टर साहब और लिपिका जी के दरमियान एक गहरा अंजाना सा रिश्ता बन चुका था, इसलिए नहीं कि वह खूबसूरत थीं बल्कि ये डाक्टर साहब हर खूबसूरत औरत के साथ गहरा रिश्ता बना लेते थे।
“डाक्टर साहब, अगर आप अपनी गाड़ी और ड्राइवर मेरे साथ भिजवा दें तो मैं अपने हसबैंड के आसानी से यहां ले आऊंगी।” लिपिका जी ने डाक्टर साहब से कहा।
डाक्टर जो पहले से ही ऐसा करना चाह रहे थे उन्होंने अपने ड्राइवर को आदेश दिया कि मैडम के साथ जाओ.. अब लिपिका जी क्लिनिक से निकलकर गाड़ी में बैठ गईं और ड्राइवर से कहा कि फलां ज्वैलरी शाॅप ले चलो।
कुछ ही देर में गाड़ी उसी ज्वैलरी शाॅप पर पहुंच गई.. लिपिका जी काफी नाज़ व अंदाज़ से उतरीं और ज्वैलरी शाॅप में चली गईं.. एक बहुत ही महंगा सा सेट पसंद किया पैक करवाया और जब पेमेंट की बारी आई तो बोलींः
“मैं फलां डाक्टर की वाइफ हूँ अभी मुझे ये सेट लेना बहुत जरूरी था इसलिये जल्दी में आ गई अब मेरे पास पूरे पैसे भी नहीं हैं और न ही कार्ड है.. आप मेरे साथ अपने शाॅप के किसी आदमी को भेज दीजिये ड्राइवर उन्हें वहां तक ले जाएगा और डाक्टर साहब पेमेंट दे देंगे।”
ज्वैलरी शाॅप के मालिक अजीत जी ने सोचा कि बड़ा अमाउंट है मुझे ही जाना चाहिए इस बहाने घूम भी लूंगा और जा कर गाड़ी में बैठ गये..पर लिपिका जी गाड़ी में नहीं बैठीं और ड्राइवर से कहा कि इनको डाक्टर साहब के पास ले जाओ.. ड्राइवर अजीत जी को लेकर क्लिनिक पहुंचा और डाक्टर साहब से बोला कि “मैडम नहीं आईं मगर उन्होंने इन साहब को भेजा है।”
डाक्टर साहब ने धीरज रखते हुए अजित जी को देखा और इंतज़ार करने को.. जब उनकी बारी आई तो डाक्टर साहब बड़े नरम लहजे में बोलेः “हां तो सुनाइये जनाब, क्या हाल हैं आपके?
अजीत जी ने जवाब दियाः “जी डाक्टर साहब, मैं ठीक हूँ।”
डाक्टर साहबः “तो क्या परेशानी और तकलीफ है आपको मुझे बताइये?”
अजीत जीः “डाक्टर साहब “मेरा हिसाब कर दीजिये।”

English Translation

Fraud can also be like this:
Lipika ji ran over to Dr. Saheb’s clinic, a little panicked, a little scared, there was a possibility of something bad happening on her face.
When the doctor saw them, the doctor felt that this woman should be treated before the rest of the waiting patient, forgetting her rule, Dr. Sahib called her first.
“Yes, what is your problem?” Dr. Saheb asked very seriously the seriousness he used to show to his special patient.
“Doctor sir, I have no problem. The problem is in my husband. I think he is becoming a mental patient.” Lipika ji leisurely replied.
“Well, what do you do? Hand over you or missbehav with you?” Doctor asked.
“No, I have not raised my hand, nor have I ever dared but threaten, and also say,” Calculate me “..” Calculate me. “.. as soon as the clerk says it. She became silent.
“Don’t you bother, where are your husbands didn’t bring them with you?” The doctor said.
“Doctor sir, I cannot bring them with you to that clinic here.” Lipika ji said despondently.
“Yes, I can understand.” Doctor Sahab replied… After this so much, a deep bond was formed between Doctor Saheb and Lipika ji, not because she was beautiful but because she used to have a deep relationship with every beautiful woman.
“Doctor sir, if you send your car and driver with me, I will easily bring here with my husband.” Lipika ji told the doctor.
The doctor who was already trying to do this, ordered his driver to go with Madam .. Now Lipika ji left the clinic and sat in the car and asked the driver to take such a jewelery shop.
In a short time the car reached the same jewelery shop .. Lipika ji got very proud and went in the jewelery shop .. liked a very expensive set, got the pack packed and when the payment came, she said:
“I am such a doctor’s wife. It was very important to get this set right now, so I am in a hurry now. I do not even have the full money and no card. Will take it and the doctor will pay. “
Ajit ji, the owner of the jewelery shop, thought that it is a big amount, I should go and roam around on the pretext and go and sit in the car .. But Lipika ji did not sit in the car and asked the driver to take them to the doctor. The driver reached the clinic with Ajit ji and said to the doctor that “Madam did not come but she has sent him.”
Dr. Sahib looked patiently to Ajit ji and to wait .. When his turn came, Dr. Saheb said in a very soft tone: “Yes, listen, sir, how are you?”
Ajit ji replied: “Mr. Doctor, I am fine.”
Doctor Saheb: “So, what is the problem and the trouble, tell me?”
Ajit ji: “Doctor sir” Please do my calculations.

 

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।