Breaking News

जिंदगी संकेत में बताती है भविष्य

दो छात्र थे, वो ज्योतिष विद्या में पारंगत एक गुरु से शिक्षा लेकर लौटे थे। उन्हें आजीविका की तलाश थी। दोनों ही ज्योतिष विद्या में पारंगत थे। घर जाते समय वह एक गांव में ठहरे, गांव के कुछ लोग मिलने आए। वे सभी अपने भविष्य के बारे में जानना चाहते थे।

एक वृद्ध महिला ने पहले छात्र से पूछा, ‘मेरा बेटा कई वर्षों से विदेश पढ़ाई के लिए गया हुआ है। उसके बारे में कोई खबर नहीं है। …. वह घर कब आएगा? तभी अचानक गलती से उस वृद्धा के सिर पर रखी मटकी गिर कर टूट गई।’

तब पहले छात्र ने कहा, ‘आपके पुत्र के साथ कोई हादसा हुआ है, अब वह नहीं लौटेगा। यह सुनते ही वृद्ध महिला रोने लगी।’ तभी वहां गांव के मुखिया भी पहुंचे। उन्होंने रोती हुई उस महिला से कहा, ‘माता जी आप धीरज रखिए। शायद ये युवक ठीक से नहीं बता पाया हो।’

तब वह वृद्ध महिला दूसरे छात्र के पास पहुंची, और अपनी समस्या को बताया। उसने कुछ देर तक चिंतन- मनन किया। और कहा,माताजी आप घर जाइए आपका बेटा आपकी राह घर पर देख रहा है। वृद्ध महिला जब घर पहुंची तो उसने देखा सचमुच उसका लड़का घर पर उसकी राह देख रहा था। इस बात से वह बहुत खुश हो गई।

जब यह बात पहले छात्र को पता चली तो उसने दूसरे छात्र से पूछा, ‘मित्र तुम्हें इस बात का पता कैसे चला।’ तब उसने बताया, ‘मित्र मैनें देखा कि वृद्ध माता को अपने बेटे से मिलने की चाह चरम तक पहुंच चुकी है। मटका टूटने से जल फैल गया। मटके का भूमि से मिलन हुआ। ये लक्ष्ण मुझे पुर्नमिलन के बारे में बताते हैं। औऱ मैनें वही किया।’

संक्षेप में

कभी-कभी जिंदगी संकेत में अपने रहस्य प्रकट करती है। जरूरत है तो उसे समझने की औऱ उस पर अमल करने की।

Hindi to English

There were two students, they returned with education from a learned master in Astrology. They were looking for livelihood. Both were well-versed in astrology. While going home, he stayed in a village, some people from the village came to meet They all wanted to know about their future.

An elderly woman first asked the student, ‘My son has been for foreign studies for many years. There is no news about it. When will that house come? Then suddenly, the mistake kept on the head of the old man accidentally collapsed. ‘

Then the first student said, ‘An accident has happened with your son, now he will not return. The elderly woman began to cry when he heard this. Then there the village chief also reached there. He said to the woman crying, ‘Mother, you have endurance. Perhaps this young man has not been able to tell properly. ‘

Then the elderly lady approached another student, and told her problem. He has contemplated for some time. And said, mother, you go home, your son is looking at your path home. When the old lady reached home, she saw that her boy was really looking at her way home. He was very happy with this.

When the student first came to know this, he asked another student, ‘friend, how did you know about this thing.’ Then he said, ‘Friend, I have seen that the old mother has reached the extreme desire to meet her son. Water broke out due to the breakdown of the bat. Matke joined the land. These targets tell me about the reunion. And I did the same. ‘

in short

Occasionally reveals its secret in life sign. If needed, to understand it and to implement it

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..