राहुल अपनी पत्नी सीमा और अपनी माँ के साथ रहता था। गर्मियों की छुट्टी में राहुल की बुआ, फूफा अपने लड़के सोनू के साथ उनके घर रहने आये। घर आते ही फूफा जी राहुल से बोले की यहाँ तो बहुत गर्मी है।
घर में कोई AC नहीं है क्या? राहुल की माँ ने बोला भाईसाहब अभी कुछ दिन पहले ही राहुल ने अपने कमरे में AC लगवाया है। यह सुनते ही फूफा जी अपने बेटे से बोले की सारा सामान राहुल के कमरे में ले गए। राहुल और उसकी पत्नी सीमा चुप रहे क्योंकि उनने सोचा की कुछ दिनों की तो बात है।
इस तरह बुआ, फूफा जी को राहुल के घर रहते 1 महीना हो गया। राहुल ने अपनी माँ से पूछा की बुआ जी कब जाने वाली है। हम कब तक ऐसे ही हॉल में सोकर अपना गुजारा करेंगे। राहुल की माँ बोली बेटा रिश्तेदारी का मामला है। हम कुछ कह भी तो नहीं सकते। राहुल की पत्नी सीमा बोली वह सब तो ठीक है लेकिन उनका छोटा लड़का सोनू सारा दिन घर में उधम करता रहता है।
कल तो उसने हमारा नया सोफा बुरी तरह फाड़ डाला। राहुल इस बात पर बहुत गुस्सा हुआ की नया सोफ़ा फाड़ दिया। वह अपनी पत्नी से बोला तुम सोनू को ऐसा करने से रोकती क्यों नहीं। सीमा बोली जब से बुआ, फूफा जी आये है। कुछ कुछ खाने की डिमांड करते है। जिससे मेरा और माँ जी का सारा दिन तो रसोई में ही बीत जाता है।
पानी का कटोरा |
राहुल ने कहा की मै अभी जाकर फूफा जी से पूछता हूँ की वह आखिर कब जायेंगे। राहुल ने बातों बातों में फूफा जी से कहा की 1 महीना हो गया है। आपके जॉब की छुट्टियाँ तो खत्म हो गयी होंगी न।
फूफा जी बोले राहुल मैंने जॉब तो कब की छोड़ दी। अब तो मै बिज़नेस करता हूँ और अब मै इस शहर में भी कुछ बिज़नेस खोलने की सोच रहा हूँ। पहले इस शहर को अच्छे से समझ लूँ जिसमे 2-3 महीने तो लग ही जायेंगे।
यह सुनकर राहुल समझ गया की फूफा जी अभी जाने वाले नहीं है । उसने यह बात अपनी पत्नी और माँ को बताई। सीमा बोली जब घी सीधी ऊँगली से नहीं निकलता तो ऊँगली टेढ़ी करनी पड़ती है।
इनके साथ भी कुछ ऐसा ही करना होगा। आप यह काम अब मुझ पर छोड़ दीजिये। उसी रात बुआ और फूफा जी छत पर थे। तभी उनका लड़का सोनू चिल्लाता हुआ उनके पास गया और बोला की मैंने अभी एक चुड़ैल को देखा है।
तभी एक चुड़ैल वहाँ आ गयी और बुआ और फूफा जी को बोली की तुम में से कौन पहले मेरा भोजन बनना चाहेगा। चुड़ैल को देखकर वह बहुत डर गए और उस घर से भाग गए। उनके जाने के बाद सीमा ने अपना चुड़ैल का मुखौटा उतारा।
बुआ के परिवार के जाने के बाद सबने चैन की सास ली। सीमा की सास ने सीमा से कहा की तू तो बड़ी अच्छी चुड़ैल बनती है। यह कहकर सब हॅसने लगे।
Moral of the Story
सीख: इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की हमें किसी भी रिश्ते का ग़लत फायदा नहीं उठाना चाहिए। जिस तरह बुआ के परिवार ने अपनी रिश्तेदारी का ग़लत फायदा उठाया और दूसरों को परेशान किया।
English Translation
Rahul lived with his wife Seema and his mother. During the summer vacation, Rahul’s aunt, Fufa, along with her son, Sonu, came to stay at his house. As soon as he came home, Fufa Ji told Rahul that it is very hot here.
There is no AC in the house? Rahul’s mother said brother, just a few days ago, Rahul has got AC installed in his room. On hearing this, Fufa ji told his son that he took all the goods to Rahul’s room. Rahul and his wife Seema kept quiet as they thought it was only a matter of a few days.
In this way, it has been 1 month since aunt and uncle lived in Rahul’s house. Rahul asked his mother that when is the aunt going to leave. For how long will we survive by sleeping in such a hall? Rahul’s mother said son is a matter of kinship. We can’t even say anything. Rahul’s wife Seema said that everything is fine but their little son Sonu keeps fussy in the house all day.
Yesterday he tore our new sofa badly. Rahul got very angry on the fact that he tore the new sofa. He said to his wife why don’t you stop Sonu from doing this. Seema said since when aunt and uncle have come. Some demand some food. Due to which the whole day of my mother and mother is spent in the kitchen.
water bowl |
Rahul said that I will now go and ask Fufa ji when will he finally go. Rahul told Fufa ji in talks that it has been 1 month. Your job holidays must have been over.
Fufa ji said Rahul, when did I leave the job? Now I do business and now I am thinking of opening some business in this city also. First let me understand this city very well, which will take 2-3 months.
Hearing this, Rahul understood that Fufa ji is not going to leave yet. He told this to his wife and mother. Seema said that when the ghee does not come out from the straight finger, then the finger has to be bent.
Something similar has to be done with them as well. You leave this work to me now. That night, aunt and uncle were on the terrace. Then his son Sonu went to him shouting and said that I have just seen a witch.
Then a witch came there and said to aunt and uncle, which of you would like to be my food first. Seeing the witch, he got very scared and ran away from that house. After they left, Seema took off her witch’s mask.
After the departure of the aunt’s family, everyone breathed a sigh of relief. Seema’s mother-in-law told Seema that you become a very good witch. Everyone started laughing saying this.
Moral of the Story
Lesson: This story teaches us that we should not take wrong advantage of any relationship. The way the aunt’s family took the wrong advantage of their kinship and harassed others.