शहर की तंग गलियों के बीच एक पुरानी ताले की दूकान थी। लोग वहां से ताला-चाबी खरीदते और कभी-कभी चाबी खोने पर डुप्लीकेट चाबी बनवाने भी आते। ताले वाले की दुकान में एक भारी-भरकम हथौड़ा भी था जो कभी-कभार ताले तोड़ने के काम आता था।
हथौड़ा अक्सर सोचा करता कि आखिर इन छोटी-छोटी चाबियों में कौन सी खूबी है जो इतने मजबूत तालों को भी चुटकियों में खोल देती हैं जबकि मुझे इसके लिए कितने प्रहार करने पड़ते हैं?
एक दिन उससे रहा नहीं गया, और दूकान बंद होने के बाद उसने एक नन्ही चाबी से पूछा, “बहन ये बताओ कि आखिर तुम्हारे अन्दर ऐसी कौन सी शक्ति है जो तुम इतने जिद्दी तालों को भी बड़ी आसानी से खोल देती हो, जबकि मैं इतना बलशाली होते हुए भी ऐसा नहीं कर पाता?”
चाबी मुस्कुराई और बोली,
दरअसल, तुम तालों को खोलने के लिए बल का प्रयोग करते हो…उनके ऊपर प्रहार करते हो…और ऐसा करने से ताला खुलता नहीं टूट जाता है….जबकि मैं ताले को बिलकुल भी चोट नहीं पहुंचाती….बल्कि मैं तो उसके मन में उतर कर उसके हृदय को स्पर्श करती हूँ और उसके दिल में अपनी जगह बनाती हूँ। इसके बाद जैसे ही मैं उससे खुलने का निवेदन करती हूँ, वह फ़ौरन खुल जाता है।
दोस्तों, मनुष्य जीवन में भी ऐसा ही कुछ होता है। यदि हम किसी को सचमुच जीतना चाहते हैं, अपना बनाना चाहते हैं तो हमें उस व्यक्ति के हृदय में उतरना होगा। जोर-जबरदस्ती या forcibly किसी से कोई काम कराना संभव तो है पर इस तरह से हम ताले को खोलते नहीं बल्कि उसे तोड़ देते हैं ….यानि उस व्यक्ति की उपयोगिता को नष्ट कर देते हैं, जबकि प्रेम पूर्वक किसी का दिल जीत कर हम सदा के लिए उसे अपना मित्र बना लेते हैं और उसकी उपयोगिता को कई गुना बढ़ा देते हैं।
इस बात को हेमशा याद रखिये-
हर एक चीज जो बल से प्राप्त की जा सकती है उसे प्रेम से भी पाया जा सकता है लेकिन हर एक जिसे प्रेम से पाया जा सकता है उसे बल से नहीं प्राप्त किया जा सकता।
Translate into Hindi to English
Between the narrow streets of the city was an old locksmith’s shop. People used to buy a lock key from there and sometimes duplicate keys were lost on the key. There was also a heavy hammer in the locksmith’s shop which was sometimes used to break the locks.
The hammer often thought that after all these small keys have the power to open such strong locks in jumps, but how many strikes do I have to do for this?
One day he did not stay with him, and after the closure of the shop, he asked a little key, “Tell sister, what is the power inside you that you open so many stubborn locks with ease, while I am so much Being able to do so while not being able to do it? “
The key smiling and quote,
Actually, you use force to open the locks … strike them up … and by doing so, the lock does not break open … While I do not hurt the locks at all … .but I’ll get into her mind I touch her heart and make her place in her heart. After this, as soon as I request to open it, it opens immediately.
Friends, there is something similar in human life. If we really want to win someone, we want to make our own, then we have to get into that person’s heart. It is possible to force or work forcibly anybody, but in this way we do not open the lock, but break it … .they destroy the usefulness of that person, whereas by winning someone’s heart we can always To make him his friend and raise his usefulness multiplied.
Remember this thing-
Everything that can be acquired with force can also be found with love, but every one who can be found with love can not be gained by force.