१.👉🏻 “अमर नाथ जी” में शिव लिंग अपने आप बनता है ।
२.👉🏻 “माँ ज्वालामुखी” में हमेशा ज्वाला निकलती है ।
३.👉🏻 “मैहर माता मंदिर” में रात को आल्हा अब भी आते हैं ।
४.👉🏻 सीमा पर स्थित “तनोट माता मंदिर” में 3000 बम में से एक का भी ना फूटना ।
५.👉🏻 इतने बड़े हादसे के बाद भी “केदार नाथ मंदिर” का बाल ना बांका होना ।
६.👉🏻 पूरी दुनियां मैं आज भी सिर्फ “राम सेतु के पत्थर” पानी में तैरते हैं ।
७.👉🏻 “रामेश्वरम धाम” में सागर का कभी उफान न मारना ।
८.👉🏻 “पुरी के मंदिर” के ऊपर से किसी पक्षी या विमान का न निकलना ।
९.👉🏻 “पुरी मंदिर” की पताका हमेशा हवा के विपरीत दिशा में उड़ना ।
१०.👉🏻 उज्जैन में “भैरों नाथ” का मदिरा पीना ।
११.👉🏻 गंगा और नर्मदा माँ (नदी) के पानी का कभी खराब न होना ।
१२,👉🏻 श्री राम नाम धन संग्रह बैंक में संग्रहीत इकतालीस अरब राम नाम मंत्र पूरित ग्रंथों को (कागज होने पर भी) चूहों द्वारा नहीं काटा जाना । जबकि अनेक चूहे अंदर घुमते रहते हॆं ।
13,👉🏻 चितोडगढ मे बाण माता जी के मंदिर मे आरती के समय त्रिशूल का हिलना ।।
Check Also
जीवन को खुशी से भरने की कहानी
रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं