Breaking News

है छोटी सी एक आस मेरी


है छोटी सी एक आस मेरी,
वो श्याम तू पूरी कर देना,
जब सीष झुकाऊं चरणों में,
मेरे सिर पे तू हाथ धर देना।
है छोटी सी एक आस मेरी,
वो श्याम तू पूरी कर देना।

ना माँगू तुमसे धन दौलत,
ना लालच माल खजाने की,
है एक तमन्ना मेरी भी,
खाटू दरबार में आने की,
ये विनती मेरी सुन लेना,
सेवक मुझको तू चुन लेना,
दिन रात करू सेवा तेरी,
प्रभु मुझ को ऐसा वर देना,
है छोटी सी एक आस मेरी,
वो श्याम तू पूरी कर देना।

क्या तेरा फर्ज नहीं बाबा,
भक्तों के घर में आने का,
क्या मेरा इतना हक भी नहीं,
तुम्हे अपने घर में बुलाने का,
इतनी भी परीक्षा क्यों लेता,
स्वीकार तू अर्जी कर लेना,
मैं चाकर, मेरा मालिक तू,
इतना सा काम तू कर देना,
है छोटी सी एक आस मेरी,
वो श्याम तू पूरी कर देना।

ये सुरेश राजस्थानी भी,
तेरी ही राह निहारे हैं,
कब आओगे तुम घर मेरे,
बैठा दिन रेन गुजारे हैं,
मुझे आकर दरस तू दे देना,
इतनी सी कृपा कर देना,
मैं करता रहूं सेवा तेरी,
मेरी सारी विपदा हर लेना,
है छोटी सी एक आस मेरी,
वो श्याम तू पूरी कर देना………….

Translate in English


I have a small hope,
That shyam you fulfill,
When I bow my head at the feet,
You hold my hand on my head.
Is a small one Aas meri,
Woh shyam tu puri dena.

Do not ask you for wealth,
Neither greed for goods,
I have a wish too,
Khatu to come to the court,
Listen to this request,
serve me You choose,
Do service day and night,
Lord give me such a boon,
I have a small hope,
that shyam you fulfill.

Is it not your duty Baba,
to come to the house of devotees,
Do I not even have the right,
to invite you to my house,
why do I take so much test,
Accept you make an application,
I am the master, you are my master,
You have to do so much work,
I have a small hope,
that shyam you fulfill.

This Suresh Rajasthani too,
You are looking for your path,
When will you come home to me,
Sent the day sitting in the rain,
Come and give me Daras,
So much Please do,
I keep doing service to you,
Take away all my troubles,
I have a small hope,
that shyam you fulfill……….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....