Breaking News

‘मेहनत से कमाएं धन’

 

सदियों पहले यूनान में हेलाक नाम का एक सेठ रहता था। उसके पुत्र का नाम ‘चालाक’ और पुत्रवधू का नाम था ‘हेली’। हेलाक की पुत्रवधू धार्मकि प्रवृत्ति की थी। लेकिन हेलाक एक कुटिल व्यक्ति था। उसकी किराने की दुकान थी, वह अपने हर ग्राहक को ठग लेता।

इसलिए लोग उसे वंचक सेठ के नाम से बुलाने लगे। वह जितना धन कमाता वह जल्द ही खर्च हो जाता था। हेलाक की पुत्रवधू हमेशा इन बुरे कर्मों को छोड़ने की सलाह देती थी। लेकिन सेठ ने कभी उसकी बात नहीं मानी।

पुत्रवधू का कहना था कि जब रोटी, कपड़ा,मकान और पर्याप्त धन सब कुछ है तो हमें इस तरह से लोगों को परेशान करने की क्या जरूरत। यह बात सेठ को अजीब लगी लेकिन उसने सोचा एक बार पुत्रवधू की बात को परख कर देखा जाए।

तब उस सेठ ने बिना धोखाधड़ी से कमाए धन की एक सोने की वस्तु को पोटली में बांधकर नदी में फेंक दिया। उसने उस पोटली में अपने घर का पता भी लिख दिया। उस पोटली को एक मगरमच्छ ने खा लिया। कुछ दिनों बाद वह मगरमच्छ एक मछुआरे के जाल में फंस गया।

जब मछुआरे ने मगरमच्छ का पेट चीरा तो वह पोटली निकली। पोटली में सेठ का पता और थोड़ा बहुत सोना था। वह मछुआरे पते के अनुसार उस सेठ के पास पहुंचा। सेठ उस धन को पाकर बहुत खुश हुआ। और उस दिन से उसने बुरे कर्मों को हमेशा के लिए छोड़ा दिया।

संक्षेप में

मेहनत से कमाया धन, खो जाने के बाद भी मिल जाता है। यह धन आपको स्वस्थ्य और तमाम तरह की समस्याओं से दूर रखता है। इसलिए हमें हमेशा मेहनत से धन अर्जित कर जीवन यापन करना चाहिए। गलत तरीकों से कमाए गए धन से थोड़े समय का सुख मिलता है। लेकिन अंत हमेशा बेहद दर्दनाक होता है।

Hindi to English

Centuries ago there was a Seth named Helac in Greece. His son’s name was ‘Chalak’ and the name of his daughter-in-law was ‘Heli’. Helawk’s daughter-in-law had a tendency of religion. But Helak was a devious person. Her grocery store was, she cheated on her every customer.

So people started calling him in the name of Vanchak Seth. The amount he earned was spent soon. Helawk’s daughter-in-law always advised to leave these bad deeds. But Seth never listened to her.

The daughter-in-law said that when there is bread, cloth, house and adequate money, then why do we need to disturb people in such a way? This thing seemed strange to Seth but he thought once the daughter-in-law has been examined.

Then Seth bundled a gold item of money without any fraud and threw it into the river. He also wrote the address of his house in that bottle. A crocodile ate that bottle A few days later, the crocodile caught in a fisherman’s trap.

When the fisherman incited the crocodile’s stomach, it came out. Seth’s address was in Patti and she had a little sleep. According to the fisherman’s address, he reached that Seth. Seth was very happy after finding that wealth. And from that day he left evil deeds forever.

in short

The hard earned money is found even after being lost. This money keeps you away from health and various problems. Therefore, we should always live by earning hard money. Money earned through wrong ways gives little pleasure. But the end is always extremely painful.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..