Breaking News

हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे |3, 5, 7, 8, 11, 100 या 108 बार हनुमान चालीसा पढने से फायदे

क्या आपको पता है कि कलयुग में भगवान हनुमान ही एक ऐसे देवता हैं जो आज भी इस प्रकृति के साथ हर पल विचरण करते रहते हैं. इसीलिए हनुमान जी को जागृत देवता भी कहा जाता है.

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा से बढ़कर कोई भी अन्य सरल उपाय नहीं है. जो व्यक्ति रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करता है।

उसको बहुत ही अनोखे फायदे मिलते हैं. जिनकी चर्चा आज हम यहां करने जा रहे हैं. यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं या अब शुरू करने जा रहे हैं तो आपको हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे जरूर पता होने चाहिए.

यहां हम आपको तीन बार हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता है. 100 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे, 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता है, 8 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे क्या हैं, 5 बार या 7 बार हनुमान चालीसा रोजाना पढ़ने से क्या फायदे होते हैं,

हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे से संबंधित सारी जानकारी शास्त्रविधि के अनुसार दी जा रही है. कितनी बार में कितने फायदे या किस प्रकार के फायदे आपको हनुमान चालीसा पढ़ने से मिल सकते हैं. पूरी जानकारी दी जा रही है.

इसके अलावा हनुमान चालीसा का पाठ कैसे किया जाता है. इसके क्या क्या नियम है हनुमान चालीसा पाठ विधि से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी यहां दी जा रही है.

जो आपको बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करनी चाहिए. तो आइए जय जय बजरंगबली।। हनुमान जी का स्मरण करते हुए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

3 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे
अब आपको हम कुछ विशेष बातें बता रहे हैं कितनी बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से क्या विशेष फायदा मिलता है। यह भी जान ले।

यदि आप तीन बार रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो यह आपके लिए हैरान करने वाला साबित होगा।

बस ध्यान इस बात का रखें कि रोजाना नियम बनाकर तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

इसका विशेष फायदा यह है कि आपको तीन बार हनुमान चालीसा पढ़ने से तीनों प्रकार के आदि भौतिक, आदि दैविक एवं आध्यात्मिक फायदे मिलने लगते हैं।

आदि भौतिक के अंतर्गत समस्त इह लौकिक सुख एवं मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आदि दैविक में आपको कुछ चमत्कारी फायदे देखने को मिलते हैं और आध्यात्मिक में आत्मिक शांति प्राप्त होती है।

अतः यदि अभी तक आप सोच रहे थे कि तीन बार हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता है तो अब यह सोचिए मत और करना शुरू कीजिए।

100 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे
आपको बता दें कि सौ बार हनुमान चालीसा का पाठ करना इतना आसान नहीं जितना के बोलने में लग रहा है।

जी हां सौ बार हनुमान चालीसा का पाठ आप 1 दिन में तो बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगे यदि आप इसमें अभ्यस्त नहीं हैं।

हालांकि सौ बार हनुमान चालीसा पढ़ने के जो फायदे हैं वह तो आप जानकर ही हैरान हो जाएंगे, लेकिन 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है।

यदि कोई व्यक्ति संकल्प पूर्वक १०० बार हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उसे अनंत कोटि पुण्य फल प्राप्त होता है।

100 बार हनुमान चालीसा पढ़ने में कितना समय लगता है
100 बार हनुमान चालीसा पढना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको 1 दिन से लेकर 2 दिन भी लग सकते हैं और आप चाहे तो लगभग 2/3 घंटे में भी पूरा कर सकते हैं.

यह निर्भर करता है कि आप हनुमान चालीसा पढ़ने में कितने अभ्यस्त हैं. हनुमान चालीसा वैसे तो बहुत ही सरल है लेकिन फिर भी आप इसे यदि नहीं पढ़ पाते हैं तो यह समय जरूर ले सकता है. यदि आप हनुमान चालीसा पढ़ना सीखना चाहते हैं. हमसे किसी भी प्रकार का परामर्श लेना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें।

108 बार हनुमान चालीस पढने के फायदे /108 Time Hanuman Chalisa Benefits

108 बार हनुमान चालीसा पढ़ना विशेष सिद्धियों के अंतर्गत आता है। सामान्य रूप से व्यक्ति स्वयं 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ कम करते हैं।

अपने आप भी यदि आप संकल्प ले कर करें तो इसको समय के अनुसार दो-तीन दिन में भी पूरा कर सकते हैं।

108 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से मानव जीवन में दैवीय गुण आने लगते हैं। 64 कलाओं का आभास होने लगता है। समस्त सिद्धियां पूर्ण होती हैं।

11 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे
सबसे सरल एवं सबसे कम और सबसे उत्तम हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार माना जाता है।

11 बार हनुमान चालीसा पढ़ना ज्यादा कठिन भी नहीं है और इसके फायदे भी बहुत अनोखे हैं।

विशेष रुप से 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से आर्थिक उन्नति एवं पारिवारिक क्लेश से छुटकारा मिलता है। मानसिक वैमनस्यता से भी 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ शीघ्र ही राहत दिलाता है।

8 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे
8 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना कोई विशेष संख्या वाला तो नहीं है तथापि कुछ जगह “अष्टवारं हनुमच्चालीसां पठेत्” ऐसा लिखा गया है.

ऐसे में 8 बार हनुमान चालीसा पढ़ना ईष्ट सिद्धि एवं मनोकामना पूर्ति को दर्शाता है‌। यदि आप रोजाना आठ बार हनुमान चालीसा का पाठ करें तो यह आपके लिए सोने में सुहागा हो सकता है।

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........