Breaking News

हरी नाम के रस को पी पी कर आनंद में जीना सीख लिया


हरी नाम के रस को पी पी कर आनंद में जीना सीख लिया
प्रभु प्रेम प्याला सत्संग में, जाकर के पीना सीख लिया,
हरी नाम के रस को पी पीकर, आनंद में जीना सीख लिया……

हरी नाम की मस्ती अनोखी है, पी करके हमने देखी हैं,
सब चिंताओं को छोड़ के अब, मस्ती में रहना सीख लिया,
हरी नाम के रस को पी पीकर, आनंद में जीना सीख लिया…….

पीकर के आनंद आता है, यह झूठा जग नहीं भाता है,
तुम भी थोड़ी सी पिया करो, यह सब से कहना सीख लिया,
हरी नाम के रस को पी पीकर, आनंद में जीना सीख लिया…..

हरि नाम में चूर जो रहते हैं, माया से दूर वो रहते हैं,
हरी याद रहे हर पल हमको, प्रभु नाम को जपना सीख लिया,
हरी नाम के रस को पी पीकर, आनंद में जीना सीख लिया……

कहना यह चित्र-विचित्र का है, मुश्किल से मिलता मौका है,
हरि नाम के पागल बन जाओ, सब को समझाना सीख लिया,
हरी नाम के रस को पी पीकर, आनंद में जीना सीख लिया ………

English Translation

Learned to live in joy by drinking the juice of green name
Lord love cup in satsang, went and learned to drink,
After drinking the juice of green name, learned to live in bliss.

The fun of the name Hari is unique, we have seen it by drinking,
Leaving all worries, now learned to live in fun,
After drinking the juice of green name, learned to live in bliss.

There is joy after drinking, this false world is not liked,
You also drink a little, have learned to say this to everyone,
After drinking the juice of green name, learned to live in bliss.

Those who are crushed in the name of Hari, they stay away from Maya,
Hari remember us every moment, we have learned to chant the name of the Lord,
After drinking the juice of green name, learned to live in bliss.

To say this is a picture-bizarre, there is hardly a chance,
Become a madman named Hari, have learned to explain to everyone,
After drinking the juice of green name, learned to live in bliss.

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....