Breaking News

हे गोपाल सांवरिया मेरे, नन्दलाल सांवरिया मेरे


हे गोपाल सांवरिया मेरे नन्दलाल सांवरिया मेरे,
मेरा कोई नहीं बिन तेरे, नन्दलाल सांवरियां मेरे,
हे गोपाल सांवरिया मेरे, नन्दलाल सांवरिया मेरे,
हे गोविन्द …. हे गोपाल ….

जितना दिया सरकार ने, उतनी मेरी औकात नहीं,
ये तो कर्म हैं मेरे दाता का, मुझमें कोई ऐसी बात नहीं.

गोपाल ….
पूजा का अधिकार दे दिया, मैं वरदान और क्या मांगू,
जीवन दान दे दिया तूने, अब तुझसे दान और क्या मांगू,
मैं अब अपनी साँस साँस में, तुझको बन्दी कर लेता हूँ,
आंसू अब तेरे दर्शन से, आँखें अपनी भर लेता हूँ,
जितना ध्यान यही क्या कम हैं,
हे अखिलेश्वर हे हे जोगेश्वर, हे साथ देना न मात-पिता
जितना ध्यान यही क्या कम हैं, अब सम्मान और क्या मांगू,
जीवन दान दे दिया तूने, अब तुझसे दान और क्या मांगू,
कृष्ण हे… कृष्ण प्यारे ….

सुध ना नहीं अब पागल मन को, कहाँ गगन और कहाँ अवानी हैं,
लीन कर कर दिया तूने इतना, हर ध्वनि में तेरी कर ध्वनि हैं,
जता दिया तूने अपने आप, अब अनुसन्धान क्या मांगू,
जीवन दान दे दिया तूने, अब तुझसे दान और क्या मांगू,

हे गोपाल सांवरिया मेरे, नन्दलाल सांवरिया मेरे,
मेरा कोई नहीं बिन तेरे, नन्दलाल सांवरियां मेरे,

हे गोविन्द …. हे गोपाल ….
रूप ये राशी ये कहाँ मिलेगी, विश्व मोहन हे जनार्दन,
रूप ये राशी ये कहाँ मिलेगी, कौन यहाँ हैं तुझसा सुन्दर,
मेरी आँखों में तो तेरा, तोड़ नहीं कोई धरती पर,
तन मन धन जीवन बलि तुझ पर, अब बलिदान और क्या मांगू,
पूजा का अधिकार दे दिया, मैं वरदान और क्या मांगू,

अचरज आज स्वयं हैं मुझको
ये सब तुम्हारा कर्म हैं आका, कि अब तक बनी हुई हैं,

अचरज आज स्वयं हैं मुझको, तेरी करुणा की उड़ान पर,
सकल कामना मिटा दी तुमने, हर दम मन हैं असमान पर,
प्रीत प्रतीति जगा दी तुमने
हे प्रेम देव …
प्रीत प्रतीति जगा दी तुमने, अब उत्थान और क्या मांगू
पूजा का अधिकार दे दिया, मैं वरदान और क्या मांगू,

हे गोपाल सांवरिया मेरे, नन्दलाल सांवरिया मेरे,
हे गोविन्द …. हे गोपाल ….

प्यारे दुनिया के देने वाले और एक तेरे देने में कितना अन्तर हैं,
जो एक पैसा भी देता हैं जता देता हैं, और लेने वाला भी उसे लाख दुआ देता हैं,
लेकिन ये दाता जो सबकी झौलिया रहता भरता हैं,
क्या ताजुब हैं कि वो ना अपना पता तक देता हैं,

मांग मांग कर देखा मैंने, केवल प्यास बढ़ी जाती हैं,
एक प्यास मिट सकी ना तब तक, एक प्यास फिर बढ़ जाती हैं,
इतने से ही परेशान हूँ, मेरे प्राण और क्या मांगूं
जीवन दान दे दिया तूने, अब तुझसे दान और क्या मांगू,

हे दशोवेध्य ये अनंत प्रेमानव
लगन लगी, तोसो लगन लगी,
लगन लगी अब जन्म जन्म तक बस तुझसे ही प्रीती निभाऊं,
देना हैं तो  उतना दे, फिर ना माँगना कुछ कुछ चाहूं
उसे  पा लिया तो सब कुछ हैं,
हे जगत नियन्ता हे त्रिभुवन पति….
उसे  पा लिया तो सब कुछ हैं, मैं अनजान और क्या मांगूं,
पूजा का अधिकार दे दिया, मैं वरदान और क्या मांगू,

हे गोपाल सांवरिया मेरे, नन्दलाल सांवरिया मेरे,
मेरा कोई नहीं बिन तेरे, नन्दलाल सांवरियां मेरे,
हे गोविन्द …. हे गोपाल ….

एक मैं कभी शुक्रिया ना किया, एक तुम हो जो रहमत किये जा रहें,
एक मैं हूँ खता पे खता कर रहा, एक तुम हो जो माफ़ी दिये जा रहें,

मैंने माना कि मैं तो गुनाहगार हूँ, गुनाहगार हूँ, मैं खतावार हूँ,
काम नेकी का कोई किया ही नहीं, आप फिर भी सहारा दिए जा रहें,
कोई तेरे दर से सवाली फिरा ना, सवाली जो आया वो खाली फिरा ना
एक मैं हूँ सदा मांगता ही रहा, एक तुम हो जो मांगा दिए जा रहें,
आप से  प्राण प्रीतम शिकायत क्या, आप करुणा पे करुणा किया जा रहें,
एक मैं कभी शुक्रिया ना किया, एक तुम हो जो रहमत किये जा रहें,
हे गोपाल सांवरिया मेरे, नन्दलाल सांवरिया मेरे,
हे गोपाल …..
हे गोपाल सांवरिया मेरे, नन्दलाल सांवरिया मेरे,
पूजा का अधिकार दे दिया, मैं वरदान और क्या मांगू||

Translate in English


O Gopal sawariya my nandlal sawariya my,
I have none without you,Nandlal sawariya my,
O Gopal sawariya my,Nandlal sawariya my,
O Govind ….O Gopal ….

As much as the government has given, I do not have that much status,
These are the deeds of my donor, there is no such thing in me.

Gopal ….
Given the right of worship, what more boon should I ask for,
You have donated life, what more should I ask for charity from you,
I am now holding my breath, to you I take prisoner,
Tears now fill my eyes with your darshan,
How much meditation is this,
O Akhileshwar, oh Jogeshwar, oh support nor mother-father
What is less attention, now respect and what should I ask for,
You have donated life, what else should I ask for charity from you,
O Krishna… Krishna dear ….

Don’t care, now the mad mind, where is the sky and where is the ignorance,
You have absorbed so much, in every sound your voice is sound,
You have expressed yourself, now what research should I ask for,
You have donated life, now what more should I ask for donation from you,

O Gopal saawariya my, Nandlal saawariya my,
I have none without you, Nandlal saawariya me,

O Govind …. Hey Gopal ….
Where will you get this amount, Vishwa Mohan, O Janardan,
Where will you get this amount, who is here you are beautiful,
my In your eyes, no one is broken on earth,
Body mind, wealth, life sacrifice on you, now what more sacrifice should I ask for,
Given the right of worship, what more boon should I ask for,

Aprise is my own today
All these are your karma, that is still there,

Aprise me today, on the flight of your compassion,
You have erased the gross desire, the mind is unequal at all times,
You have awakened the love feeling
O love god…
You have awakened love, what more should I ask for upliftment
Given the right to worship, what more boon should I ask for,

O Gopal Saawariya Me, Nandlal Sanwariya Me,
O Govind …. He Gopal ….

What is the difference between the giver of the beloved world and the one who gives you,
The one who gives even a penny, expresses it, and the taker also gives him lakhs of blessings,
But this giver who remains everyone’s jumla fills,
Is it surprising that he doesn’t even give his address,

I have seen by asking, only thirst increases,
Till one thirst cannot be quenched, a thirst increases again,
I am troubled by this, what more should I ask for my life
You have donated your life, now what more should I ask for donation from you,

O Dasovedhya, this infinite love
Looking for love, then I have taken a lot of passion,
Looking for a lifetime, now I should only love you till birth,
If you want to give, then  Give that much, then I don’t want to ask for anything
Have found him  He is everything,
O Lord of the world, O Tribhuvan Pati….
Have found him  He is everything, what else should I ask for,
of worship Right given, what more boon should I ask for,

O Gopal saawariya my, Nandlal saawariya my,
I have none without you,Nandlal sawariya my,
O Govind …. Hey Gopal….

One I have never thanked, One is you who is being merciful,
One I am doing Khata Pekha, One is you who is to be forgiven,

I believe that I am a sinner, I am a sinner, I am a Khatwar,
No one has done any good work, you are still being supported,
Koi tere se question ke phera na, questionee jo Came that empty circle! Never thanked you, You are the one who is being merciful,
O my Gopal sawariya, my Nandlal sawariya my,
O Gopal…..
O my Gopal sawariya my, Nandlal sawariya my,
Given the right to worship, what more boon should I ask for||

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....