Breaking News

अरे यार, हमने विवाह तो किया है

Yes, there is no provision for separation between husband and wife in marriage

“हां, विवाह में पति-पत्नी के बीच इस तरह अलग होने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर तुमने मैरिज़ की होती तो तुम डाइवोर्स ले सकते थे। अगर तुमने निकाह किया होता तो तुम तलाक ले सकते थे। लेकिन क्योंकि तुमने विवाह किया है, इसका मतलब ये हुआ कि हिंदू धर्म और हिंदी में कहीं भी पति-पत्नी के एक हो जाने के बाद अलग होने का कोई प्रावधान है ही नहीं।”

मैंने इतनी-सी बात पूरी गंभीरता से कही थी, पर दोनों हंस पड़े थे। दोनों को साथ-साथ हंसते देख कर मुझे बहुत खुशी हुई थी। मैंने समझ लिया था कि रिश्तों पर पड़ी बर्फ अब पिघलने लगी है। वो हंसे, लेकिन मैं गंभीर बना रहा।

मैंने फिर निधि से पूछा कि ये तुम्हारे कौन हैं?

निधि ने नज़रे झुका कर कहा कि पति हैं। मैंने यही सवाल नितिन से किया कि ये तुम्हारी कौन हैं? उसने भी नज़रें इधर-उधर घुमाते हुए कहा कि बीवी हैं।

मैंने तुरंत टोका। ये तुम्हारी बीवी नहीं हैं। ये तुम्हारी बीवी इसलिए नहीं हैं क्योंकि तुम इनके शौहर नहीं। तुम इनके शौहर नहीं, क्योंकि तुमने इनसे साथ निकाह नहीं किया। तुमने विवाह किया है। विवाह के बाद ये तुम्हारी पत्नी हुईं। हमारे यहां जोड़ी ऊपर से बन कर आती है। तुम भले सोचो कि विवाह तुमने किया है, पर ये सत्य नहीं है। तुम विवाह का एलबम निकाल कर लाओ, मैं सबकुछ अभी इसी वक्त साबित कर दूंगा।

बात अलग दिशा में चल पड़ी थी। मेरे एक-दो बार कहने के बाद निधि एलबम निकाल लाई। अब तक माहौल थोड़ा ठंडा हो चुका था, एलबम लाते हुए उसने कहा कि कॉफी बना कर लाती हूं।

मैंने कहा कि अभी बैठो, इन तस्वीरों को देखो। कई तस्वीरों को देखते हुए मेरी निगाह एक तस्वीर पर गई जहां निधि और नितिन शादी के जोड़े में बैठे थे और पांव पूजन की रस्म चल रही थी। मैंने वो तस्वीर एलबम से निकाली और उनसे कहा कि इस तस्वीर को गौर से देखो।

उन्होंने तस्वीर देखी और साथ-साथ पूछ बैठे कि इसमें खास क्या है?

मैंने कहा कि ये पैर पूजन का रस्म है। तुम दोनों इन सभी लोगों से छोटे हो, जो तुम्हारे पांव छू रहे हैं।

“हां तो?”
“ये एक रस्म है। ऐसी रस्म संसार के किसी धर्म में नहीं होती जहां छोटों के पांव बड़े छूते हों। लेकिन हमारे यहां विवाह को ईश्वरीय विधान माना गया है, इसलिए ऐसा माना जाता है कि विवाह के दिन पति-पत्नी दोनों विष्णु और लक्ष्मी के रूप हो जाते हैं। दोनों के भीतर ईश्वर का निवास हो जाता है। अब तुम दोनों खुद सोचो कि क्या हज़ारों-लाखों साल से विष्णु और लक्ष्मी कभी अलग हुए हैं? दोनों के बीच कभी झिकझिक हुई भी हो तो क्या कभी तुम सोच सकते हो कि दोनों अलग हो जाएंगे? नहीं होंगे। हमारे यहां इस रिश्ते में ये प्रावधान है ही नहीं। तलाक शब्द हमारा नहीं है। डाइवोर्स शब्द भी हमारा नहीं है।

यहीं दोनों से मैंने ये भी पूछा कि बताओ कि हिंदी में तलाक को क्या कहते हैं?

दोनों मेरी ओर देखने लगे। उनके पास कोई जवाब था ही नहीं। फिर मैंने ही कहा कि दरअसल हिंदी में तलाक का कोई विकल्प नहीं। हमारे यहां तो ऐसा माना जाता है कि एक बार एक हो गए तो कई जन्मों के लिए एक हो गए। तो प्लीज़ जो हो ही नहीं सकता, उसे करने की कोशिश भी मत करो। या फिर पहले एक दूसरे से निकाह कर लो, फिर तलाक ले लेना।”

अब तक रिश्तों पर जमी बर्फ काफी पिघल चुकी थी।

निधि चुपचाप मेरी बातें सुन रही थी। फिर उसने कहा कि

भैया, मैं कॉफी लेकर आती हूं।

वो कॉफी लाने गई, मैंने नितिन से बातें शुरू कर दीं। बहुत जल्दी पता चल गया कि बहुत ही छोटी-छोटी बातें हैं, बहुत ही छोटी-छोटी इच्छाएं हैं, जिनकी वज़ह से झगड़े हो रहे हैं।

खैर, कॉफी आई। मैंने एक चम्मच चीनी अपने कप में डाली। नितिन के कप में चीनी डाल ही रहा था कि निधि ने रोक लिया, “भैया इन्हें शुगर है। चीनी नहीं लेंगे।”

लो जी, घंटा भर पहले ये इनसे अलग होने की सोच रही थीं और अब इनके स्वास्थ्य की सोच रही हैं।

मैं हंस पड़ा। मुझे हंसते देख निधि थोड़ा झेंपी। कॉफी पी कर मैंने कहा कि अब तुम लोग अलगे हफ़्ते निकाह कर लो, फिर तलाक में मैं तुम दोनों की मदद करूंगा।

जब तक निकाह नहीं कर लेते तब तक “हम्मा-हम्मा-हम्मा, एक हो गए हम और तुम” वाला गाना गाओ, मैं चला

मैं जानता हूं कि अब तक दोनों एक हो गए होंगे। हिंदी एक भाषा ही नहीं संस्कृति है।

Translate Into Hindi To English

“Yes, there is no provision for separation between husband and wife in marriage. If you had married, you could take the dvors. If you had married, you could have got divorced. But because you have married, it means that there is no provision to be separated after having a husband and wife anywhere in Hinduism and Hindi. “

I had said so much of the matter, but both of them were laughing. I was very happy to see both of them laughing together. I had understood that snow on relationships has started melting now. He laughed, but I remained serious.

I asked the fund again who are you?

The fund tilted her eyes and said that she is a husband. I asked this question to Nitin that who is this? He also turned his eyes around and said that he is a wife.

I immediately broke This is not your wife. This is not your wife because you are not her husband. You are not his nephew, because you did not marry him. You have married. After marriage, she became your wife. Our pair here comes from above. You may think well that you have married, but this is not true. You bring the wedding album out, I will prove everything right now.

The matter was moving in different directions. After finishing my call once or twice, the funds were removed from the album. So far, the atmosphere was a bit cold, while bringing the album, he said that I can make coffee and bring it.

I said sit now, look at these pictures, look at these pictures. Seeing many pictures, my eyes went to a photograph where the fund and Nitin were sitting in couple of marriage and the rituals of foot worship were going on. I pulled that photo out of the album and told him to look at this picture carefully.

He saw the picture and asked simultaneously what is special about it?

I said that this foot is a worshiping ceremony. You two are smaller than all these people, who are touching your feet.

“Yes?”
“This is a ritual. Such a ritual was not present in any religion of the world, where the feet of the little ones touched. But marriage here is considered a Divine law, so it is believed that on the day of marriage, both husband and wife become the form of Vishnu and Lakshmi. God is resided within both of them. Now both of you think yourself, have you ever separated Vishnu and Lakshmi for thousands of years? If you have ever been confused between the two, can you ever think that both will be separated? Will not be there. We do not have this provision in our relationship here. Divorce is not our word. The word divers is also not ours.

Here I asked both of them what to say in divorce in Hindi?

Both of them started looking at me They did not have any answer. Then I said that in reality there is no alternative to divorce in Hindi. It is believed that once we became one, we became one for many births. So please do not try to do that, whatever can not happen. Or first marry one another, then take a divorce. ”

So far the frozen ice on the relationship was melted.

The fund was listening quietly to me. Then he said

Brother, I bring coffee.

She went to bring coffee, I started talking to Nitin. It is very early to know that there are very small things, there are very few wishes, those who are fighting for it.

Well, coffee came. I put one spoon of sugar in my cup. Nitin had been putting sugar in the cup that the fund stopped, “brother, he has sugar. Do not take sugar. “

Lou Gee, it was an hour before they were thinking of separating them and now they are thinking of their health.

I laugh Seeing me laughing a little bit jittery After drinking coffee I said that now you guys get married for weeks, then I will help you both in divorce.

As long as you do not get married, “Hmmma-hmmma-hamma, become one we and you” sing a song, I walked

I know that so far the two have become one. Hindi is not a language but culture.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..