Breaking News

विश्वासघात पर हिंदी कहानी

मॉम .!!… “मैं सोच रही थी! कि आज रात को मैं शिखा के घर पर ही रुक जाऊंगी…थोडी़ कम्बाइन्ड स्टडी करनी है, वो परसों मैथ्स का टेस्ट है ना उसी की तैयारी करनी है”। किताबें समेंटते हुए चारू बोलती जा रही थी!

“पर बेटा ..रात को ..किसी के घर रुकना मुझे तो ठीक नहीं लगता।”

मॉम!!”, नाराज होती हुई चारू ने कहा,  “देखो ना पापा मां जाने नहीं दे रहीं।।

पापा माँ पर नाराज़ होते हुए बोले, “अरे रुक जाने दो ना चारू को उसकी सहेली के घर, एक रात की ही तो बात है। अपने बच्चों पर विश्वास करना सीखो!, जाओ बेटा”! जाओ!”

चारू ने पापा को थैंक्स कहा और अपनी स्कूटी से निकल गयी।

रात का एक बजा था, फोन की घनघनाहट सुन कर वर्मा जी घबरा कर उठे, फोन पर आवाज आयी, “मि. वर्मा आप तुरन्त थाना गांधी नगर आने का कष्ट करें।”

यह सुनकर वर्मा जी की सांसें गले में अटक गयीं, डर रहे थे की कहीं कोई अनहोनी ना हुई हो…कहीं बेटी को तो कुछ……. बदहवास थाने पहुंचे,देखा दस-पंद्रह लड़के लड़कियां मुंह छिपाये बैठे थे उनमें अपनी चारू को पहचानने में जरा भी देर नहीं लगी।

“देखिये वर्मा जी!!! ये बच्चे दिल्ली के बाहर एक फार्म हाउस में ड्रग्स के साथ रेव पार्टी करते हुए पकडे़ गये हैं!

आप लोग ना जाने अपने बच्चों को कैसे संस्कार देते हैं….ना जाने इतनी रात गए घर से बाहर निकलने की परमिशन कैसे दे देते हैं आप लोग….शर्म आनी चाहिए!

वर्मा जी शर्म का सिर शर्म से झुका जा रहा था, वो बस एक ही बात सोच रहे थे….जब उन्होंने अपनी बेटी पर इतना विश्वास किया तो आखिर क्यों उनकी बेटी ने उनके साथ विश्वासघात कर दिया!

दोस्तों, इस दुनिया में कोई है जो आपका सबसे अधिक ध्यान रखता है, सबसे अधिक आपका भला चाहता है…. तो वो आपके parents हैं। वो आपको ऊपर से सख्त लग सकते हैं पर उनके भीतर आपके लिए आपार प्रेम होता है और कभी भी आपको उस प्रेम का नाजायज़ फायदा नहीं उठाना चाहिए…कभी भी आपको उनके विश्वास के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहिए

Translate into Hindi to English

Mom. !! … “I was thinking! That tonight I will stop at the creed’s house … I have to do some limited study, it is a test of myths or has to prepare for that. ” Charu was speaking while reciting books!

“But son … .. to the house .. I do not feel well at home.”
Mom !! “, angry angry Charu said,” Look, no, the father did not let go of mother.

Papa became angry at the mother and said, “Hey stop, do not let the Charu be the house of his friend, it is only a night’s talk. Learn to trust your children !, go son “! Go!”

Charu called Dad a Thanksgiving and got out of his schoolboy.

There was a bell of the night, when Verma jumped on the phone, hearing the sound of the phone, the voice came, “Mi. Verma, you should immediately try to visit the station town of Gandhi Nagar. ”

Upon hearing this, the breath of Verma ji got stuck in the throat, fearing that there was no untimely … anywhere to the daughter, something ……. Badhwas reached the police station, ten to fifteen boys were sitting in the mouth of the girls. They did not take any time to recognize their Charu.

“See Verma !!!” These children are caught in a farm house outside Delhi while performing a rave party with drugs!

How do you people not know how to bestow their children … Do not know how to give permission to get out of the house so late night … You people should … Sharm must come!

Verma’s shame was heading down to shame, he was just thinking about the same thing …. When he believed so much on his daughter, then why his daughter betrayed him!

Friends, there is someone in this world who takes care of you most, wants your best … So they are your parents. You may feel overwhelmed by it but you love love for yourself and you should never take advantage of that love … you should never betray your faith.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....