Breaking News

हो मैया कन्हिया छेड़े है मुझको


पनघट पे वो मुझको छेड़े क्या बताऊ मैं उस की करतूत तुझको
हो मैया कन्हिया छेड़े है मुझको

कर ती परेशान मुझको लेता वो आनंद है
उसकी ये अदात न मुझको पसंद है,


हरजाई दे घर से बाहर तू उसको
हो मैया कन्हिया छेड़े है मुझको

मुझको बुलाये खल खुद है वो काला
छलियाँ है मैया तेरा नंदलाला,


तेरी बदव्त मैं बताऊ किस को
हो मैया कन्हिया छेड़े है मुझको…….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...