Breaking News

होली की मची है धमाल महिना फागुन का


होली की मची है धमाल महिना फागुन का
नीला पीला को लाल महिना फागुन का,

आया बंसती फागुन आया रंग रंगीला सावन लाया
उड़े अभीर गुलाल महिना फागुन का
होली की मची है धमाल महिना फागुन का,

भर भर रंग गुलाल के झोले घूम रहे ग्वालो के टोले
भज रहे होली के ताल महिना फागुन का
होली की मची है धमाल महिना फागुन का,

ग्वाल बाल पिचकारिया मारे
गोपियाँ रंग गगरिया ढाले
होली से किये मुख लाल महिना फागुन का,

फागुन होरी के रंग न्यारे
ब्रिज हीरी पे मधुप ब्रिज होरी है कमाल
महिना फागुन का……

जिसकी कृपा से रोशन है मेरी सुबहो-शाम
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम

रंग सांवरा, केश घुंघरा, बांकी अदाएँ
रूप मोहिनी, छवि सोहिनी, तिरछी निगाहें
होठों पे मुरली, जैसे हो,  प्रेम का पैगाम
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम…..

मोर मुकुट, सोहे पीतांबर, गल वैजयंती माल
मोहे नुपूर, चरण कमलो में, टेढ़ी सी है चाल
प्रेमी को घायल, कर देती, एक मधुर मुस्कान
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम….

मुरली मनोहर, हृदय कोमल, प्रेम का सागर
श्याम सुंदर, लख दातारी , करुणा का गागर
सूरज चाँद सितारे तेरा नित्य करें गुणगान
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम….

चोरी चोरी, माखन खाए,  चितवन है चंचल
भोला भाला, नटखट भी है, छाया है शीतल
चर्नो मे , दीपक इनके ही, मिलता है आराम
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....