Breaking News

हम भी तुम को दिल दे बैठे


हे मुरली धर छलिया मोहन हम भी तुम को दिल दे बैठे,
गम पेहले से ही कम तो न थे इक और मुसीबत ले बैठे,
हे मुरली धर छलिया मोहन हम भी तुम को दिल दे बैठे,

दिल केहता है तुम सुंदर हो
आँखे केहती है दिखलाओ
तुम मिलते नही हो आकार के हम कैसे कहे देखो ये बैठे है
हे मुरली धर छलिया मोहन हम भी तुम को दिल दे बैठे,

महिमा सुन के हैरान है हम तुम मिल जाओ तो चैन मिले
मन खोज के भी तुमे पाता नही तुम होके उसी मन में बैठे,
हे मुरली धर छलिया मोहन हम भी तुम को दिल दे बैठे,

राधे स्वर रजा राम तुम्ही प्रभु योगेशेवर घनश्तुयाम तुही,
धुन्धारी बने कभी मुरली बजा यमुना तट निर्जन में बेठे,
हे मुरलीधर छलिया मोहन …………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....