Breaking News

हमने तुमको दिल दिया था आजमाने के लिए


हमने तुमको दिल दिया था आजमाने के लिए,
आरजू करने लगा दिल पास आने के लिए

मेरे दिल में तू ही तू है तेरे दिल में सैकड़ों,
हम प्रभु तेरे लिए और तू जमाने के लिए

फूँक डाला उन काटों को जो कभी तूने दिए ,
बस जरा सी राख रख ली तुझे दिखाने के लिए

जाना है तो जाइये पर मुड मुड के ना देखिए ,
ढूंढ लेंगे हम किसी को दिल लगाने के लिए


तूने मेरा नसीबा बनाया, है रोते को हंसाया
कि सांवरा कमाल करता
हाए
कि सांवरा कमाल करता…
मेरा गुलशन तूने महकाया, दीवाना है बनाया
कि सांवरा कमाल करता
हाए
कि सांवरा कमाल करता….

दिया तूने श्याम मेरे, जो ना औकात थी
किया तूने प्यार मुझे, क्या सौगात दी…-2
तूने नज़दीक मुझको बिठाया, है सीने से लगाया
कि सांवरा कमाल करता
हाए
कि सांवरा कमाल करता…

तेरी वजह से मेरी, हस्ती है ज़िंदा
शान से जीता है, श्याम का बन्दा…-2
सारे संकट से मुझको बचाया, फलक पे बिठाया
कि सांवरा कमाल करता
हाए
कि सांवरा कमाल करता…..

जिसपे जादू चलता है,श्याम सरकार का,
हो जाता है वही इस दरबार का…-2
राजू श्याम से प्रेम जो बढ़ाया,सदा ही मुस्कराया,
के साँवरा कमाल करता,
हाए,
के साँवरा कमाल करता….

तूने मेरा नसीबा बनाया,
है रोते को हँसाया,
के साँवरा कमाल करता, हाए,
के साँवरा कमाल करता
मेरा गुलशन तूने महकाया,
दीवाना है बनाया
के सांवरा कमाल करता, हाए,
के साँवरा कमाल करता।

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....