Breaking News

मैं सबसे तेज दौड़ना चाहती हूँ !

विल्मा रुडोल्फ का जन्म टेनिसी के एक गरीब परिवार में हुआ था. चार साल की उम्र में उन्हें लाल बुखार के साथ डबल निमोनिया हो गया , जिस वजह से वह पोलियो से ग्रसित हो गयीं. उन्हें पैरों में ब्रेस पहनने पड़ते थे और डॉक्टरों के अनुसार अब वो कभी भी चल नहीं सकती थीं.लेकिन उनकी माँ हमेशा उनको प्रोत्साहित करती रहतीं और कहती कि भगवान् की दी हुई योग्यता ,दृढ़ता और विश्वास से वो कुछ भी कर सकती हैं.

विल्मा बोलीं , ” मैं इस दुनिया कि सबसे तेज दौड़ने वाली महिला बनना चाहती हूँ .”

 

HINDI TO ENGLISH

Wilma Rudolf was born in a poor family in Tennessee. At the age of four, he became Wilma Rudolp Wilma Rudolfsath double pneumonia of red fever, due to which he became infected with polio. He had to wear brace in his feet and according to the doctors, he could never walk anymore. But his mother always encouraged him and said that he can do anything with the given ability, perseverance and belief in God.

Wilma said, “I want to be the fastest woman in this world.”

Check Also

gaay

देवताओं की आश्रयस्थल

गाय माता के महत्व को जानें और उनके संग जुड़ी कथाएं एवं प्रमुख देवताओं के वास के बारे में जानें। इसके साथ ही, गाय के संकेतों का महत्व और उनके.