Breaking News

काम को खुद करने की ठान लेता है तो जरूर पूरा होता है

एक चिड़िया ने एक खेत में खड़ी फसल के बीच घोंसला बना कर अंडे दिए। उनसे समय आने पर दो बच्चे निकले। चिड़िया दाना चुगने के लिए रोज जंगल जाती। इस बीच उसके बच्चे अकेले रहते थे। चिड़िया लौटती तो बच्चे बहुत खुश होते और उसका लाया चुग्गा खाते।
एक दिन चिड़िया ने देखा बच्चे बहुत डरे हुए हैं। उन्होंने बताया- ‘आज खेत का मालिक आया था। वह कह रहा था कि फसल पक चुकी है। कल बेटों से खेत की कटाई के लिए कहेगा। इस तरह तो हमारा घोंसला टूट जाएगा फिर हम कहां रहेंगे?’
चिड़िया बोली- ‘फिक्र मत करो, अभी खेत नहीं कटेगा।’
अगले दिन सच में कुछ नहीं हुआ और बच्चे बेफिक्र हो गए।
एक हफ्ते बाद चिड़िया को बच्चे फिर डरे हुए मिले। बोले- ‘किसान आज भी आया था। कह रहा था कि कल नौकर को खेत काटने को कहेगा।’
इस बार भी चिड़िया ने बच्चों से कहा- ‘कुछ नहीं होगा, डरो मत।’
अगले हफ्ते बच्चों ने बताया कि किसान आज फिर आया था और कह रहा था कि फसल की कटाई में बहुत देर हो गई है। कल वह खुद ही काटेगा।
यह सुनकर चिड़िया बच्चों से बोली- ‘कल खेत कट जाएगा।’ वह बच्चों को तुरंत एक सुरक्षित घोंसले में ले गई।
हैरान बच्चों ने पूछा- ‘मां तुमने कैसे जाना कि इस बार खेत सचमुच कटेगा?’
चिड़िया बोली- ‘जब तक इंसान किसी काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहता है, उसके संपन्न होने में संदेह रहता है। लेकिन जब वह काम को खुद करने की ठान लेता है तो जरूर पूरा होता है।’ किसान ने जब खुद खेत काटने की सोची, तभी तय हुआ कि अब खेत जरूर कट जाएगा।

In English

A bird made a nest between a standing crop in a field and gave it to the eggs. When the time comes, two children get out Jungle breed daily for chicks duck Meanwhile, her children lived alone. When the birds returned, the children were very happy and they brought the chagga account.
One day the bird saw the children are very scared. They said – ‘Today the owner of the farm came. He was saying that the crop has rotted. Tomorrow will ask the sons to harvest the field. In this way our nest will be broken, then where will we live? ‘
The bird said- ‘Do not worry, the farm will not be harvested.’
The next day nothing really happened and the children were unhappy.
A week later, the children got scared for the bird again. Say- ‘The farmer came today. He was saying that tomorrow will tell the servant to cut the farm. ‘
This time also the bird said to the children- ‘Nothing will happen, do not be afraid.’
The next week, the children told that the farmer came again today and was saying that the harvest is too late in harvesting. Tomorrow he will cut himself.
Hearing this, the birds said to the children – ‘Tomorrow the field will be cut off.’ She immediately took the children to a safe nest.
Surprisingly, the children asked, ‘How do you know that this time the farm will be harvested?’
Bird quote- “As long as the person relies on others for some work, there is a doubt in his accomplishment. But when he decides to do the work himself, it is definitely done. ‘ When the farmer thought of cutting a farm himself, it was decided that the farm would definitely be cut off.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....