Breaking News

पेड़ो के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी

♡. पेड़ धरती पर सबसे पुरानें living organism हैं, और ये कभी भी ज्यादा उम्र की वजह से नही मरते.

♡. हर साल 5 अऱब पेड़ लगाए जा रहे है लेकिन हर साल 10 अऱब पेड़ काटे भी जा रहे हैं.

♡. एक पेड़ दिन में इतनी ऑक्सीजन देता है कि 4 आदमी जिंदा रह सकें.

♡.देशों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा पेड़ रूस में है उसके बाद कनाडा में उसके बाद ब्राज़ील में फिर अमेरिका में और उसके बाद भारत में केवल 35 अऱब पेड़ बचे हैं.

♡.दुनिया की बात करें, तो 1 इंसान के लिए 422 पेड़ बचे है. लेकिन अगर भारत की बात करें,तो 1 हिंदुस्तानी के लिए सिर्फ 28 पेड़ बचे हैं.

♡. पेड़ो की कतार धूल-मिट्टी के स्तर को 75% तक कम कर देती है. और 50% तक शोर को कम करती हैं.

♡. एक पेड़ इतनी ठंड पैदा करता है जितनी 1 A.C 10 कमरों में 20 घंटो तक चलने पर करता है. जो इलाका पेड़ो से घिरा होता है वह दूसरे इलाकों की तुलना में 9 डिग्री ठंडा रहता हैं.

♡. पेड़ अपनी 10% खुराक मिट्टी से और 90% खुराक हवा से लेते है. एक पेड़ में एक साल में2,000 लीटरपानीधरती से चूस लेता हैं.

♡. एक एकड़ में लगे हुए पेड़ 1 साल में इतनीCo2सोख लेते है जितनीएक कार 41,000 km चलने परछोड़ती हैं.

♡. दुनिया की 20% oxygen अमेजन के जंगलो द्वारा पैदा की जाती हैं. ये जंगल 8 करोड़ 15लाख एकड़ में फैले हुए हैं.

♡. इंसानो की तरह पेड़ो को भी कैंसर होती है.कैंसर होने के बाद पेड़ कम ऑक्सीजन देने लगते हैं.

♡. पेड़ की जड़े बहुत नीचे तक जा सकती है. दक्षिण अफ्रिका में एक अंजीर के पेड़ की जड़े 400 फीट नीचे तक पाई गई थी.

♡. दुनिया का सबसे पुराना पेड़ स्वीडन के डलारना प्रांतमें है.टीजिक्कोनाम का यह पेड़ 9,550 साल पुराना है. इसकी लंबाई करीब 13 फीट हैं.

♡.किसी एक पेड़ का नाम लेना मुश्किल है लेकिन तुलसी, पीपल, नीम और बरगद दूसरों के मुकाबले ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करते हैं.

🙏इस बरसात में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायें🙏
स्वयं जगें लोगों को जगाएं…मिलकर पर्यावरण बचाएँ, जय प्रकृति….जय जंगल


English Translation

. Trees are the oldest living organisms on earth, and they never die because of old age.

. Every year 5 ab trees are being planted but every year 10 ab trees are also being cut.

. A tree gives enough oxygen in a day that 4 people can survive.

. Talking about the countries, Russia has the highest number of trees in the world, followed by Canada, Brazil, then America and after that only 35 ab trees are left in India.

Talking about the world, there are 422 trees left for 1 person. But if we talk about India, then only 28 trees are left for 1 Indian.

. The row of trees reduces the level of dust and soil by up to 75%. and reduces noise by up to 50%.

. A tree produces as much cold as 1 A.C. does by walking in 10 rooms for 20 hours. The area which is surrounded by trees remains 9 degrees colder than other areas.

. Trees get 10% of their dose from the soil and 90% from the air. A tree sucks 2,000 liters of water from the earth in a year.

. Trees planted in one acre absorb as much Co2 in 1 year as a car leaves after driving 41,000 km.

. 20% of the world’s oxygen is produced by the Amazon forests. These forests are spread over 8 crore 15 lakh acres.

. Like humans, trees also get cancer. After cancer, trees start giving less oxygen.

. The roots of a tree can go very far. In South Africa, the roots of a fig tree were found up to 400 feet below.

. The oldest tree in the world is in the Dalarna province of Sweden. This tree of Tjikkonam is 9,550 years old. Its length is about 13 feet.

It is difficult to name any one tree but Tulsi, Peepal, Neem and Banyan produce more oxygen than others.

Must plant at least one tree in this rain.
Wake up yourself, wake up the people… together save the environment
Jai Prakriti… Jai Jungle.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..