Breaking News
  • Ram Charitmanas

    बंदउ गुरु पद पदुम परागा। सुरुचि सुबास सरस अनुरागा।। अमिय मूरिमय चूरन चारू। समन सकल भव रुज परिवारू।।

  • Wish

    Your generosity allows Kids Wish Network to help thousands of children in ... Please help us make dreams come true

  • Horoscope

    Interested in your own future. We tells you the most accurate predication.

इस गुफा मे है गणेश जी का कटा हुआ स‌िर, और भी हैं कई हैरान करने वाले राज…….

}

Image result for इस गुफा मे है गणेश जी का कटा हुआ स‌िर, और भी हैं कई हैरान करने वाले राज

गणेश जी का स‌िर कटा और व‌िष्‍णु भगवान द्वार गणेश जी के धड़ से गजासुर का स‌िर जोड़ा गया यह कथा तो आपको पता ही होगा। लेक‌िन क्या आपके मन में यह सवाल नहीं उठता है क‌ि गणेश जी के कटे हुए स‌िर का क्या हुआ। अगर आप उस कटे हुए स‌िर को देखना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड के प‌िथौरागढ़ में स्‍थ‌ित एक गुफा के अंदर जाना होगा। यहां न स‌िर्फ आपको गणेश जी के कटे हुए स‌िर द‌िखेंगे बल्क‌ि
कई ऐसे दृश्य द‌िखेंगे जो आपको हैरत में डालने के ल‌िए काफी है|

इस रहस्यमयी गुफा की खोज धरती पर भगवान श‌िव के अवतार माने जाने वाले आद‌िगुरू शंकराचार्य को माना जाता है। यह ऐसी गुफा है ज‌िसके वहां मौजूद होने की कल्पना करना भी आम आदमी के ल‌िए मुश्क‌िल हो सकता था क्योंक‌ि यह पहाड़ी से करीब 90 फीद अंदर पाताल में मौजूद है। इसमें प्रवेश के ल‌िए श्रद्धालुओं को जंजीर का सहारा लेना पड़ता है।

 इस  गुफा में मौजूद कुंड देख‌िए। रहस्यमयी गुफा में आप जाएंगे तो देखकर हैरान रह जाएंगे क‌ि गुफा में करीब 33 करोड़ देवी-देवता मौजूद हैं। यानी यह गुफा अपने आप में पूरा का पूरा देवलोक प्रतीत होता है। इसी गुफा में एक स्‍थान पर गणेश जी का कट हुआ स‌िर भी रखा हुआ है।

 यह कोई आम प‌िंड नहीं है बल्क‌‌ि यह है अपने गणपत‌ि बप्पा। माना जाता है क‌ि यही है भगवान गणेश का कटा हुआ स‌िर ज‌िस पर भगवान श‌िव की अद्भुत कृपा आज भी बरसाती है। अब आप यह भी जान लीज‌िए क‌ि इस गुफा का नाम है पाताल भुवनेश्वर गुफा यानी संसार के माल‌िक ईश्वर की गुफा।भगवान श‌िव ने अपने पुत्र के कटे हुए स‌िर की तृप्ति‌ के ल‌िए यहां सहस्रकमल दल की स्‍थापना की है ऐसी मान्यता है। इस कमल दल से जल की बूंदें भगवान गणेश के स‌िर पर टपकता है। कमल के मध्य से टपकता हुआ बूंद स‌ीधे गणेश जी के मुंख में जाता है। कुदरत के इस अद्भुत दृश्य को देखकर श्रद्धालु भाव-व‌िभोर होकर हैरत में पड़ जाते हैं।

गणेश जी का स‌िर कटा और व‌िष्‍णु भगवान द्वार गणेश जी के धड़ से गजासुर का स‌िर जोड़ा गया यह कथा तो आपको पता ही होगा। लेक‌िन क्या आपके मन में यह सवाल नहीं उठता है क‌ि गणेश जी के कटे हुए स‌िर का क्या हुआ। अगर आप उस कटे हुए स‌िर को देखना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड के प‌िथौरागढ़ में स्‍थ‌ित एक गुफा के अंदर जाना होगा। यहां न स‌िर्फ आपको गणेश जी के कटे हुए स‌िर द‌िखेंगे बल्क‌ि कई ऐसे दृश्य द‌िखेंगे जो आपको हैरत में डालने के ल‌िए काफी है।इस रहस्यमयी गुफा की खोज धरती पर भगवान श‌िव के अवतार माने जाने वाले आद‌िगुरू शंकराचार्य को माना जाता है। यह ऐसी गुफा है ज‌िसके वहां मौजूद होने की कल्पना करना भी आम आदमी के ल‌िए मुश्क‌िल हो सकता था क्योंक‌ि यह पहाड़ी से करीब 90 फीद अंदर पाताल में मौजूद है। इसमें प्रवेश के ल‌िए श्रद्धालुओं को जंजीर का सहारा लेना पड़ता है।

 इस  गुफा में मौजूद कुंड देख‌िए। रहस्यमयी गुफा में आप जाएंगे तो देखकर हैरान रह जाएंगे क‌ि गुफा में करीब 33 करोड़ देवी-देवता मौजूद हैं। यानी यह गुफा अपने आप में पूरा का पूरा देवलोक प्रतीत होता है। इसी गुफा में एक स्‍थान पर गणेश जी का कट हुआ स‌िर भी रखा हुआ है।

 यह कोई आम प‌िंड नहीं है बल्क‌‌ि यह है अपने गणपत‌ि बप्पा। माना जाता है क‌ि यही है भगवान गणेश का कटा हुआ स‌िर ज‌िस पर भगवान श‌िव की अद्भुत कृपा आज भी बरसाती है। अब आप यह भी जान लीज‌िए क‌ि इस गुफा का नाम है पाताल भुवनेश्वर गुफा यानी संसार के माल‌िक ईश्वर की गुफा।

English Translation Wish4Me

Ganesha’s head severed from the body of Ganesha and Vishnu door Gajasur then only you will know the story of the head added. But the question that arises in your mind what happened to the severed head of Ganesha. If you want to see the severed head, you have to go inside a cave in Pithoragarh in Uttarakhand. Not only you will see the severed head of Ganesha, but several scenes that appear to surprise you is enough.

The mysterious cave discovered on Earth, considered the incarnation of Lord Shiva is considered the seer Adi guru. It is a cave in which to imagine there would be difficult for the common man, because it is present in the pit in the hill about 90 Fid. Pilgrims to enter the chain has to be resorted to.

In this cave, see the furrow. You will be amazed at the mysterious cave in the cave are about 33 million deities. The cave itself it appears the whole heaven. The cave was a place cut off Ganesha’s head is preserved.

It is not common but their Ganpati Bappa body. It is believed that Lord Ganesha is the severed head of the wonderful grace of Lord Shiva is still wet. Now, let me tell you that it is the name of the cave, the world owns Patal Bhuvneshwar cave, the cave of God.

Shiva severed head of his son for the fulfillment of the established team Shsrkml such recognition. The Lotus team is dripping with drops of water on the head of Lord Ganesha. Lotus drops dripping from the middle of the pan directly into Ganesha is. Seeing the wonderful view of nature devotees are ecstatic and surprised

 

About vikkykyt@yahoo.com

Check Also

pakshi-budiyaa

बेजुबान रिश्ता

आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।