Breaking News

इस माखन चोर ग्वाले से न व्याह करवाऊ गी


सुन ऋ राधा बरसाने की तू बात मान ले कान्हा की,
व्याह करवाओ तुम संग ही ये मेरा वादा है,
मुझको बतला दे एह राधे क्या तेरा इरादा है

मैं बरसाने की छोरी हु तू कारो है मैं गोरी हु,
चिपनी चुपड़ी बातो मैं न आउंगी,
इस माखन चोर ग्वाले से न व्याह करवाऊ गी,

मैं ग्वाला हु मैं काला हु पर नन्द बाबा का लाला हु,
तुझको दिल दे बैठा मेरी जान तू राधा है,
मुझको बतला दे एह राधे क्या तेरा इरादा है

बेहलाओ न फुस्लाओ न यो पास मेरे तुम आओ न ,
करि शरारत तो नन्द बाबा से पिट वाऊगी,
इस माखन चोर ग्वाले से न व्याह करवाऊ गी,

ना जा राधे तू आ राधे न ज्यादा मुझे सत्ता राधे,
तेरे बिन एह राधे मेरे नाम भी आधा है,
मुझको बत ला दे क्या तेरा इरादा है,

तू छलियाँ है तू चोर है गोकुल में तेरा छोर है,
सांझ हो गई अब घर को मैं वापिस जाउंगी,
इस माखन चोर ग्वाले से न व्याह करवाऊ गी……..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...