Breaking News

कर्तव्य पूरा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है

gopal-krishn-a

पूना (महाराष्ट्र) के एक न्यू इंग्लिश हाईस्कूल में समारोह चल रहा था। मुख्य द्वार पर एक स्वयंसेवक नियुक्त था, जिसे यह कर्तव्य दिया गया कि वह हर आने वाले अतिथि का अभिवादन करे। इस कार्यक्रम में उस समय मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य न्यायाधीश महादेव गोविंद रानाडे आए।

जैस ही वे वहां पहुंचे तो उस स्वयं सेवक ने उन्हें रोक कर निमंत्रण पत्र की मांग की। रानाडे ने शालीनता से कहा, ‘मेरे पास निमंत्रण पत्र नहीं है।’ तब स्वयंसेवक ने कहा, ‘क्षमा करें आप अंदर नहीं जा सकते हैं।’

मुख्य द्वार पर रानडे को देखकर स्वागत समिति के सदस्य तुरंत वहां पहुंचे। वह उन्हें अंदर ले जाने लगे। तब उस स्वयंसेवक ने कहा, ‘यदि मेरे कर्तव्य को कोई पूरा नहीं करने देगा तो में यह कर्तव्य कैसे निभाउंगा। भेदभाव की नीति मुझे बिल्कुल पसंद नहीं।’

आगे चलकर यही स्वयंसेवक गोपाल कृष्ण गोखले के नाम से मशहूर हुआ।

संक्षेप में

कर्तव्य पूरा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य होता है। लेकिन कर्तव्य पूरा करने में जो व्यवधान उत्पन्न करे, उसे सचेत करना भी एक कर्तव्य है।

Hindi to English

The celebration was going on in a new English high school in Poona (Maharashtra). A volunteer was appointed at the main gate, which was given the duty to greet every incoming guest. In this program Chief Justice Mahadev Govind Ranade came as the Chief Guest at that time.

As soon as they reached there, the volunteer stopped them and demanded an invitation letter. Ranade said politely, ‘I do not have an invitation letter.’ Then the volunteer said, ‘Sorry you can not go in.’

Seeing Ranade at the main gate, members of the welcome committee immediately arrived there. They started taking them in. Then the volunteer said, ‘If I do not fulfill my duty, how will I do this duty?’ I do not like the policy of discrimination. ‘

This volunteer later became known as Gopal Krishna Gokhale.

in short

It is the duty of every person to fulfill the duty. But it is also a duty to alert the interference that is made to fulfill the duty.

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी