Breaking News

जब से मथुरा मे मेरा आना जाना हुआ


जब से मथुरा मे मेरा आना जाना हुआ
सँवारे का तभी से मैं दीवाना हुआ
ऐसा मटकी से माखन चुराना हुआ
संवारे का तभी से मैं दीवाना हुआ

तीखे नैना सँवारे के करे है मेरे दिल पे जादू टोना
जब से बजाई प्यारी बंसी नाचे है मथुरा का कोना कोना
प्यारी बंसी का जब बजाना हुआ
संवारे का तभी से मैं दीवाना हुआ

सांवरी सुरतिया प्यारी प्यारी है देखी मैंने जब से गिरधर की,
चैन चुरा के ले जाती है बाते मीठी मुरली धर की
जब से गोकुल में गईया चराना हुआ
संवारे का तभी से मैं दीवाना हुआ………,


श्याम तेरी मुरली पे नाच रहा जग सारा,
राधा नाचे मीरा नाचे भजा के आज इक तारा,

तेरी मुरली की धुन सुन कर भोले शंकर जागे,
भजा के डमरू संग मुरली के छम छम नाचन लागे,
गोरी और गणेश भी नाचे देख के अज़ाब नजारा,
श्याम तेरी मुरली पे नाच रहा जग सारा

धरती नाचे अम्बर नाचे नाचे चाँद सितारे,
लगा रहे परिक्रमा तेरी नाच नाच के सारे,
चरण तेरे धो धो के नाचे यमुना जी की धारा,
श्याम तेरी मुरली पे नाच रहा जग सारा

लक्ष्मी नारायण संग नाचे भरमा और भरमाणी,
मग्न मग्न मग नाच रहे है श्रिस्ति के सब प्राणी,
मन मोहन मुरली ये तेरी ऐसा जादू ये डाला,
श्याम तेरी मुरली पे नाच रहा जग सारा………………

Check Also

nastik

एक नास्तिक की भक्ति

इस कहानी में हरिराम नामक आदमी के बदलते दृष्टिकोण और उसकी नास्तिकता से बच्चे को दवा देने की भरपूर भावना को दर्शाया गया है।.........