Breaking News

जन्मे श्री कृष्णा


मात यशोदा देखो, कैसी हरषाई,
नन्द के घर ललना की बजती बधाई ।

बाजे रे नौबत घर में देखो जी, देखो गूँज रही तान,
सारे खुशियां मनाते देखो, नाचते गाते,
जन्में हैं नन्द घर श्याम।

मात यशोदा देखो, कैसी हरषाई रे,
नन्द जी के ललना की बजती बधाई रे…..-2
नाचे रे सब नर नारी,
गोकुल है लागे सुख को रे धाम,
सबके मुख पे छै लाली मतवाली,
बड़ी प्यारी लागे देखो मुस्कान…..
जय जय राधे,
जय जय राधे बोल।

हिल मिल सखियाँ यशोदा घर आई है,
माँग रही मैया से वो, लाल की बधाई हैं…..-2
देखो नन्द देते रे बधाई,
करे हीरे मोतियों का दान,
सबका मोह लेते मन,
कैसा बरसा आनंद,
देखे ललना मुस्कान,
सारे खुशियां मनाते देखो, नाचते गाते,
जन्में हैं नन्द घर श्याम।

ब्रह्मा बजाते शंख, विष्णु भी नाँचते,
शंकर बजा के डमरुँ, श्याम को दुलारते…..-2
जन्मे हैं विष्णु अवतार,
तारेंगे ये तो सारा ही जहान,
देव सारे यश गाते फूल मिलके,
बरसाते गाते सारे मंगल गान
देखे ललना मुस्कान,
सारे खुशियां मनाते देखो,
नाचते गाते,
जन्में हैं नन्द घर श्याम।

बाजे रे नौबत घर में देखो जी, देखो गूँज रही तान,
सारे खुशियां मनाते देखो, नाचते गाते,
जन्में हैं नन्द घर श्याम…..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....