Breaking News

जिन्दगी हंसाये तो समझना अच्छे कर्मो का फल है

जिन्दगी हंसाये तो समझना अच्छे कर्मो का फल है,

*जब रुलाये तो समझना अच्छे कर्म करने का समय आ गया।*

*आत्म_संतुष्टी*

पुराने समय की बात है, एक गाँव में दो किसान रहते थे।

दोनों ही बहुत गरीब थे,

दोनों के पास थोड़ी थोड़ी ज़मीन थी,

दोनों उसमें ही मेहनत करके अपना और अपने परिवार का गुजारा चलाते थे।

अकस्मात कुछ समय पश्चात दोनों की एक ही दिन एक ही समय पे मृत्यु हो गयी।

यमराज दोनों को एक साथ भगवान के पास ले गए।

उन दोनों को भगवान के पास लाया गया।

भगवान ने उन्हें देख के उनसे पूछा,

#अब_तुम्हे_क्या_चाहिये,

तुम्हारे इस जीवन में क्या कमी थी,

और

अब तुम्हें क्या बना के मैं पुनः संसार में भेजूं।”

भगवान की बात सुनकर उनमे से एक किसान बड़े गुस्से से बोला, ” हे भगवान!

आपने इस जन्म में मुझे बहुत कष्टमय ज़िन्दगी दी थी।

आपने कुछ भी नहीं दिया था मुझे।

पूरी ज़िन्दगी मैंने बैल की तरह खेतो में काम किया है, जो कुछ भी कमाया वह बस पेट भरने में लगा दिया, ना ही मैं कभी अच्छे कपड़े पहन पाया और ना ही कभी अपने परिवार को अच्छा खाना खिला पाया।

जो भी पैसे कमाता था, कोई आकर के मुझसे लेकर चला जाता था और मेरे हाथ में कुछ भी नहीं आया।

देखो कैसी जानवरों जैसी ज़िन्दगी जी है मैंने।”

उसकी बात सुनकर भगवान कुछ समय मौन रहे और पुनः उस किसान से पूछा,

#तो_अब_क्या_चाहते_हो

तुम, इस जन्म में

#मैं_तुम्हे_क्या_बनाऊँ।”

भगवान का प्रश्न सुनकर वह किसान पुनः बोला,

”*भगवन आप कुछ ऐसा कर दीजिये, कि मुझे कभी किसी को कुछ भी देना ना पड़े।

#मुझे_तो_केवल_चारो_तरफ_से_पैसा_ही_पैसा_मिले।”*

अपनी बात कहकर वह किसान चुप हो गया। भगवान से उसकी बात सुनी और कहा,

*”#तथास्तु,*

तुम अब जा सकते हो मैं तुम्हे ऐसा ही जीवन दूँगा जैसा तुमने मुझसे माँगा है।”

उसके जाने पर भगवान ने पुनः दूसरे किसान से पूछा,

#तुम_बताओ_तुम्हे_क्या_बनना_है,

तुम्हारे जीवन में क्या कमी थी, *#तुम_क्या_चाहते_हो?”*

उस किसान ने भगवान के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा,

#हे_भगवन_आपने_मुझे_सबकुछ_दिया_है

#मैं_आपसे_क्या_मांगू

आपने मुझे एक अच्छा परिवार दिया, मुझे कुछ जमीन दी जिसपे मेहनत से काम करके मैंने अपना परिवार को एक अच्छा जीवन दिया। खाने के लिए आपने मुझे और मेरे परिवार को भरपेट खाना दिया। मैं और मेरा परिवार कभी भूखे पेट नहीं सोया। बस एक ही कमी थी मेरे जीवन में, जिसका मुझे अपनी पूरी ज़िन्दगी अफ़सोस रहा और आज भी हैं। मेरे दरवाजे पे कभी कुछ भूखे और प्यासे लोग आते थे। भोजन माँगने के लिए, परन्तु कभी कभी मैं भोजन न होने के कारण उन्हें खाना नहीं दे पाता था, और वो मेरे द्वार से भूखे ही लौट जाते थे।

ऐसा कहकर वह चुप हो गया।”

#प्रभुजी_इतना_दीजिये

#जा_में_कुटुम्ब_समाय !

#में_भी_भूखा_न_रहूँ

#साधू_भी_भूखा_न_जाये !!

भगवान ने उसकी बात सुनकर उससे पूछा,

#तो_अब_क्या_चाहते_हो_तुम, इस जन्म में

#मैं_तुम्हें_क्या_बनाऊँ।”

किसान भगवान से हाथ जोड़ते हुए विनती की, ” हे प्रभु!

आप कुछ ऐसा कर दो कि मेरे द्वार से कभी कोई भूखा प्यासा ना जाये।

#भगवान_ने_कहा,

#तथास्तु,

#तुम_जाओ_तुम्हारे_द्वार_से_कभी_कोई_भूखा_प्यासा_नहीं_जायेगा।”

अब दोनों का पुनः उसी गाँव में एक साथ जन्म हुआ।

दोनों बड़े हुए।

पहला व्यक्ति जिसने भगवान से कहा था, कि उसे चारो तरफ से केवल धन मिले और मुझे कभी किसी को कुछ देना ना पड़े, वह व्यक्ति उस गाँव का सबसे बड़ा भिखारी बना।

अब उसे किसी को कुछ देना नहीं पड़ता था,

और जो कोई भी आता उसकी झोली में पैसे डालके ही जाता था।

और दूसरा व्यक्ति जिसने भगवान से कहा था कि उसे कुछ नहीं चाहिए, केवल इतना हो जाये की उसके द्वार से कभी कोई भूखा प्यासा ना जाये, वह उस गाँव का सबसे अमीर आदमी बना।

*#कथा_सार👉*

#मित्रो_ईश्वर_ने_जो_भी_दिया_है_उसी_में_संतुष्ट_होना_बहुत_जरुरी_है

अक्सर देखा जाता है कि सभी लोगों को हमेशा दूसरे की चीज़ें ज्यादा पसंद आती हैं और इसके चक्कर में वो अपना जीवन भी अच्छे से नहीं जी पाते। मित्रों हर बात के दो पहलू होते हैं –

#सकारात्मक_और_नकारात्मक, अब ये आपकी सोच पर निर्भर करता है कि आप चीज़ों को नकारत्मक रूप से देखते हैं या सकारात्मक रूप से।

अच्छा जीवन जीना है तो अपनी सोच को अच्छा बनाइये, चीज़ों में कमियाँ मत निकालिये बल्कि जो भगवान ने दिया है उसका आनंद लीजिये और हमेशा दूसरों के प्रति सेवा भाव रखिये !!

मित्रो सब कुछ इकट्ठा भी उन्हीं के पास होता है जो बाँटनां जानते हैं

वह चाहे भोजन हो धन हो या मान सम्मान हो !!

आप सभी का दिन शुभ हो 🙏🏻😊

English Translation

If life laughs, then understanding is the fruit of good deeds,

  • When you cry, understand that the time has come to do good deeds.*
    self-satisfaction
    Once upon a time, two farmers lived in a village.
    Both were very poor
    Both had some land,
    Both of them used to work hard in it and earn their living for themselves and their families.

Suddenly after some time both of them died on the same day at the same time.
Yamraj took both of them together to God.
Both of them were brought to God.
Seeing them, God asked them,
“#now_what_you_want_,
What were you missing in this life?
And
Now what should I make of you and send me again into the world.
Hearing the words of God, one of the farmers said with great anger, “Oh my God!
You gave me a very difficult life in this birth.
You didn’t give me anything.
All my life I have worked like a bull in the fields, whatever I earned, I used to feed my stomach, I was never able to wear good clothes, nor could I ever feed my family well.
Whoever used to earn money, someone used to come and take away from me and nothing came in my hand.
Look what animal-like life I have lived.
After listening to him, God remained silent for some time and again asked the farmer,
“#so_now_what_want_ho
you in this birth

I_make_you_what_.”

Hearing the question of God, the farmer again said,
“* Lord, do something in such a way that I never have to give anything to anyone.

I got_to_only_four_side_se_money_hi_paisa_.”*

After saying his words, the farmer became silent. He listened to God and said,
“#Amen,
You can go now, I will give you the life you have asked of me.”
On his departure, God again asked the other farmer,
“#you_tell_you_what_be_to_be_,
What was missing in your life, * # what do you want?
The farmer folded his hands in front of God and said,
“#O_God_You_Give_me_everything_have_

I_what_ask_you_from_.

You gave me a good family, gave me some land on which I worked hard and gave my family a good life. You gave me and my family enough food to eat. Me and my family never slept hungry. There was only one shortcoming in my life, which I regretted my whole life and still have. Sometimes some hungry and thirsty people used to come to my door. to ask for food, but sometimes I could not give them food due to lack of food, and they would return hungry from my door.
Saying this he fell silent.

lord_give_so_give
ja_me_family_same!
I’m_ too_ hungry_ not_
Sadhu_Bhi_Hungry_No_Go!!

After listening to him, God asked him,
“#so_now_what_want_you_you, in this life

I_make_you_what_.”

The farmer pleaded with folded hands to God, “O Lord!
You do something such that no one goes hungry and thirsty from my door.
“# God_ said_ said,
“#Amen,

you_go_to_your_door_to_ever_somebody_hungry_thirsty_ will not_ go.

Now both were again born together in the same village.
Both grew up.
The first person who told God that he should get only money from all sides and I should never give anything to anyone, that person became the biggest beggar of that village.
Now he didn’t have to give anything to anyone,
And whoever came, used to go by putting money in his bag.
And the second person who told God that he did not want anything, only that no one should ever go hungry and thirsty from his door, he became the richest man in that village.
*#Synopsis *

friends_god_ne_whatever_given_has_in_the same_satisfaction_to_very_necessary_is_.

It is often seen that all the people always like other’s things more and due to this they are not able to live their life well. Friends, everything has two sides –

Positive_and_Negative, now it depends on your thinking whether you see things negatively or positively.

If you want to live a good life, then make your thinking good, do not find faults in things, rather enjoy what God has given and always have a sense of service towards others !!
Friends, everything is collected even with those who know how to share.
Be it food, money or honor.
Good day to you all

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........