Breaking News

जोल्दी से शादी कोर डालो

मेरी आज दूसरी मुलाकात थी … अनिता से !
इंगेजमेंट होने में कुछ ही दिन बाक़ी थे सो इंफॉर्मली मिलने की इच्छा हो रही थी , पहली मुलाक़ात तो सब के सामने हुई थी .. चाय पोहे पर !
आ गए चाइनीज़ रेस्ट्रॉ में ! जी भर कर देखा पाँच मिनट तक फिर जो हाथ में लिया हाथ , लगा हुआ जन्मों का साथ !
इस बार फीलिंग्स एकदम अलग थी ! वो मुझे लड़की कम पत्नी ज़्यादा नज़र आ रही थी , सब कुछ बेहद आत्मीय लग रहा था , हक़ भी महसूस हो रहा था ।
पसंद की डिश पूछी तो बोली , ‘आप जो खाओगे ,बस वही मेरी भी पसंद ‘, यही मैंने भी कहा और खींच तान में कुछ सेटल कर के ऑर्डर दे दिया । वेटर भी समझ गया कि दोनों कबूतर खाने के लिए कम गुटरगूँ करने ज़्यादा आये हैं ।
अचानक बोलीं , ” आपकी अपनी शादी के बाद कि लाइफ की कैसी कल्पना आती है ? “
तय किया कि सच बोल ही दूँ ! ताकि बाद में शॉक न लगे । सूप पी रही थी ये , मैंने नूडल्स फ़साने शुरू किए फोर्क में …!
” जब सवेरे उठूं तो तुम चाय के साथ मेरी गोल्ड फ्लेक सिगरेट जला मुझे याद दिलाओ, ‘ दोपहर में बियर लाना मत भूलिएगा , स्टार्टर में चिकन टिक्का बनाउंगी और डिनर के लिए मटन करी ! आप ठीक से ” खाते पीते ” नही तो सब मुझे ही भला बुरा कहेंगे आपको क्या ! “
मेरी निगाह अनिता पर पड़ी.. दोनों हथेलियों पर चेहरा रक्खे मुझे सुन रही थी , पूछा , ‘ क्या हुआ ? ‘
बड़े आराम से टिक कर बोली , ” मेरी सिगरेट का ब्रांड बेनसन हेजेज है , बिना धुएं के छल्ले उड़ाए मेरी आँख नही खुलती और रात को बिना दो पेग मारे बन्द नही होती और लंच में ब्रीजर या वोदका इज़ मस्ट।! अब बोलिये आप क्या करेंगे .!? “
मैं ख़ुशी से उछल पड़ा ग़ज़ब की फेंकूँ निकली ये भी , ठीक मेरे जैसी !
नेपाली वेटर ने अनिता की बात सुन ली और मेरे कान में बोला , ” शाब जी कोरना क्या , जोल्दी से शादी कोर डालो , ऐशी छल्ले वाली तो होमारे नेपाल में भी नही मिलती ! “
अब इसे क्या पता कि जो मजा फालतू झूठी बातों के छल्ले उड़ाने में है वो बेकार की पर असली चीज़ों के खाने पीने में कहाँ , बस कोर ली शादी ।

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..