Breaking News

कहावत

ये चमत्कार हिंदी में ही हो सकता है …
चार मिले चौंसठ खिले, बीस रहे कर जोड़!
प्रेमी सज्जन दो मिले, खिल गए सात करोड़!!

मुझसे एक बुजुर्गवार ने इस कहावत का अर्थ पूछा…. काफी सोच-विचार के बाद भी जब मैं बता नहीं पाया, तो मैंने कहा – “बाबा आप ही बताइए, मेरी समझ में तो कुछ नहीं आ रहा !”
तब एक रहस्यमयी मुस्कान के साथ बाबा समझाने लगे – “देखो बेटे, यह बड़े रहस्य की बात है…
चार मिले – मतलब जब भी कोई मिलता है, तो सबसे पहले आपस में दोनों की आंखें मिलती हैं, इसलिए कहा, चार मिले !
फिर कहा, चौसठ खिले –
यानि दोनों के बत्तीस-बत्तीस दांत – कुल मिलाकर चौंसठ हो गए, इस तरह “चार मिले, चौंसठ खिले” हुआ!”
“बीस रहे कर जोड़” – दोनों हाथों की दस उंगलियां – दोनों व्यक्तियों की 20 हुईं – बीसों मिलकर ही एक-दूसरे को प्रणाम की मुद्रा में हाथ बरबस उठ ही जाते हैं!”
“प्रेमी सज्जन दो मिले” – जब दो आत्मीय जन मिलें – यह बड़े रहस्य की बात है – क्योंकि मिलने वालों में आत्मीयता नहीं हुई तो “न बीस रहे कर जोड़” होगा और न “चौंसठ खिलेंगे”

उन्होंने आगे कहा, “वैसे तो शरीर में रोम की गिनती करना असम्भव है, लेकिन मोटा-मोटा साढ़े तीन करोड़ बताते हैं, बताने वाले ! तो कवि के अंतिम रहस्य – “प्रेमी सज्जन दो मिले – खिल गए सात करोड़!” का अर्थ हुआ कि जब कोई आत्मीय हमसे मिलता है, तो रोम-रोम खिलना स्वाभाविक ही है भाई – जैसे ही कोई ऐसा मिलता है, तो कवि ने अंतिम पंक्ति में पूरा रस निचोड़ दिया – “खिल गए सात करोड़” यानि हमारा रोम-रोम खिल जाता है!”

इन्हीं कहावतों के जरिए हमारे बुजुर्ग, जिनको हम कम पढ़ा-लिखा समझते थे, हमारे अंदर गाहे-बगाहे संस्कार का बीज बोते रहते थे।🙏

ईश्वर की सदैव उपासना करें 🙏 श्री कृष्ण को गोविंद क्यों कहते हैं?🌹 बात उन दिनों की है जब बाल-गोपाल कृष्ण जंगल में गायों को चराने जाया करते थे। एक दिन वह अपनी गायों को जंगल ले कर गए, तो कामधेनु नाम की एक गाय उनके पास आई।उस गाय ने भगवान श्री कृष्ण से कहा, मेरा नाम कामधेनु है और मैं स्वर्गलोक से आई हूं और आपका सम्मान करने के लिए आपका अभिषेक करना चाहती हूं।🌹 कामधेनु की यह बात सुन कर भगवान मुस्कुराए और उन्होंने उसे अभिषेक करने की अनुमति दे दी। इसके बाद, कामधेनु ने पवित्र जल से भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया।इसके बाद, इंद्र देव अपने हाथी एरावत पर बैठ कर वहां आए और उन्होंने श्री कृष्ण से कहा कि आपके पुण्य कामों की वजह से अब से सारी दुनिया में लोग आपको गोविंद के नाम से भी जानेंगे। *जय श्री कृष्ण/राधे राधे 🙏 हरे कृष्ण/राधे राधे 🙏🙏 शुभ संध्या🙏

English Translation

This miracle can only happen in Hindi…
Four received sixty four blooms, adding twenty!
Loving gentleman met two, blossomed seven crores !!

An old man asked me the meaning of this saying …. Even after much thought, when I could not tell, I said – “Baba, tell me, I cannot understand anything!”
Then Baba began to explain with a mysterious smile – “Look son, this is a matter of great mystery …
Four met – meaning whenever someone is found, then first of all, both of them get their eyes together, so said, four are found!
Then said, sixty-four bloom –
That is, thirty-two and thirty-two teeth of both – in total, sixty-four, in this way “got four, sixty-four blossoms”! “
“Twenty are doing the joint” – ten fingers of both hands – the two persons turned 20 – together, the hands rise to each other in a gesture of salvation. “
“Sweet gentleman meets two” – when two kindred people meet – it is a matter of great mystery – because if there is no intimacy in the meeting, then there will be “neither be twenty-nine couples” nor “sixty-four will bloom”

He went on to say, “Although it is impossible to count the number of follicles in the body, but it tells about three and a half crores of fat, tellers! So the poet’s ultimate secret -” Loving gentleman got two – blossomed seven crores! ” It means that when a soul meets us, it is natural for us to bloom, brother – as soon as one finds it, the poet squeezes all the juice in the last line – “Blossomed seven crores” ie our rom-rom Blooms! “

Through these proverbs, our elders, whom we thought were less educated, used to sow seeds of sacrament in us.

Always worship God क्यों Why is Shri Krishna called Govind? 🌹 It is about those days when Bal-Gopal Krishna used to go to the forest to graze the cows. One day when he took his cows to the forest, a cow named Kamadhenu came to him. The cow said to Lord Shri Krishna, My name is Kamadhenu and I have come from heaven and wish to anoint you to honor me Am. On hearing this, Kamadhenu smiled and he allowed him to be anointed. After this, Kamadhenu anointed Lord Shri Krishna with holy water. After this, Indra Dev came there sitting on his elephant Eravat and he told Shri Krishna that because of your virtuous works, people from all over the world will henceforth give you Govinda You will also know by name. * Jai Shri Krishna / Radhe Radhe 🙏 Hare Krishna / Radhe Radhe 🙏🙏 Good evening

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।