Breaking News

Kaisa danav dharti pe aaya

कैसा  दानव धरती पे आया, जिसने सारे जगत को हिलाया,
ना बचा कोई भी इस के डर से तेरा फूल प्रभु मुरजाया,
कैसा  दानव धरती पे आया, जिसने सारे जगत को हिलाया,

चारो और त्राहि त्राहि मची है, अब तो जान भी ना बची है
लाशो को नही मिलते कंधे हर उम्मीद टूटी हुई है
भार कैसे उठाएगी धरती बच्चो का दर्द दिल में समाया
ना बचा कोई भी इस के डर से तेरा फूल प्रभु मुरजाया,

दूरिया इतनी बड गई है ,जिन्दगी मानो थम सी गई है
सब बैठे है अपने घरो में सारी खुशिया मानो लुट गई है
हसी चेहरे पे भगवान दिला दो सब ने कुछ न कुछ है गवाया
ना बचा कोई भी इस के डर से तेरा फूल प्रभु मुरजाया,

तेरे मंदिर पे ताले जड़े है, तेरे दर्शन को लाले पड़े है
मन में करते अरदास तुम से बिन चले पाओ छाले पड़े है
राजू होश सब ने खो दिया है टूट गई है भगवन ये  काया|

Translate in English

How  Demon came to earth, which shook the whole world,
No one left your flower lord withered in fear of this,
How  Demon came to earth, which shook the whole world,

There has been turmoil all around, now there is not even a life left
The corpses do not get their shoulders, every hope is broken
How the earth will bear the weight of the children’s pain is in the heart
No one is left Fearing this your flower Lord withered,

The distance has become so big, life has come to a standstill
Everyone is sitting in their homes as if all the happiness has been robbed
God give a smile on your face, everyone has lost something
Na Your flower Lord withered,

There are locks on your temple, your darshan is longing
Ardas in the mind that you can’t walk away from you, there are blisters
Raju Everyone has lost consciousness, it is broken, God is this  kaya.

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।