Breaking News

कण कण में श्याम

यहां वहां हर इक कण कण में मेरा श्याम है,
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार
तेरे दर पे मेरे बने, सारे बिगड़े काम है,
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार…

तुने ही हर पल सम्भाला, तुझ से ही जग में उजाला,
तु ही मेरा, हां हां मेरा, खाटुवाला,
तेरे ही चरणों में कटे, मेरी सुबह शाम है,
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार।
यहां वहां ……..

आये जो संकट तो टाला, तु है तीन बाण वाला,
तु रखवाला, तु प्रतिपाला, पालनहारा,
मेरी हर समस्या का, श्याम समाधान है,
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार।
यहां वहां ……..

हाथ में पतवार तेरे, ना फंसु मझधार में रे,
तुम ही करते, हां हां करते, मुझको किनारे,
तेरे रहते “बिट्टु” की, राह हर आसान है,
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार,
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार,
यहां वहां…….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...