Breaking News

कान्हा तेरी मुरली दिल में बस गई


कान्हा तेरी मुरली दिल में बस गई,
जादू कर गई श्याम, ओ मोरे श्याम,
मुझे कर गई बदनाम, ओ मोरे श्याम,,,,,,

लागे नहीं, एक पल जिया,
मुरली की धुन ने मन हर लिया,
ओ कान्हा तेरी मुरली
कान्हा तेरी मुरली दिल में बस गई,
जादू कर गई श्याम, ओ मोरे श्याम,
मुझे कर गई बदनाम, ओ मोरे श्याम,,,,,,

कान्हा कान्हा करती हूँ गली गली घूमूं,
मिल जाएं कहीं मुझे सबसे यही पूछूं,
ओ कान्हा तेरी मुरली
कान्हा तेरी मुरली दिल में बस गई,
जादू कर गई श्याम, ओ मोरे श्याम,
मुझे कर गई बदनाम, ओ मोरे श्याम,,,,,

सुने बिना चैन नहीं नींद नहीं आएं,
लागे नहीं मन मेरा जिया घबराए,
ओ कान्हा तेरी मुरली
कान्हा तेरी मुरली दिल में बस गई,
जादू कर गई श्याम, ओ मोरे श्याम,
मुझे कर गई बदनाम, ओ मोरे श्याम,,,,,

आधी आधी रातों में डरती हूँ मैं,
मुरली की धुन जब सुनती हूँ मैं,
ओ कान्हा तेरी मुरली
कान्हा तेरी मुरली दिल में बस गई,
जादू कर गई श्याम, ओ मोरे श्याम,
मुझे कर गई बदनाम, ओ मोरे श्याम,,,,,

खन खन बोले चूड़ी छन छन पायल,
कान्हा तेरी मुरली करे मुझे घायल,
ओ कान्हा तेरी मुरली….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....