Breaking News

कान्हा तुम्हे मैं समज ना पाई छलियाँ हो या हरजाई

कान्हा तुम्हे मैं समज ना पाई छलियाँ हो या हरजाई
या हो मेरे चित चोर के माखन चोर
कान्हा तुम्हे मैं समज ना पाई छलियाँ हो या हरजाई

बन के ग्वाला गईया चराए यमुना तट पे मुरली बजाए
मटकी फोड़े माखन खाए सारी गुजारियो को सताए चले नही किसी का जोर ये माखन चोर
कान्हा तुम्हे मैं समज ना पाई छलियाँ हो या हरजाई

वैसे तो तेरा रंग है काला काला हो कर भी मतवाला
अपने आप को रोक न पाऊ मैं तो खिची ही चली आऊ कान्हा तेरी और
कान्हा तुम्हे मैं समज ना पाई छलियाँ हो या हरजाई

बस मेरा है एक ही सपना तुम को बना लू मैं अब अपना
तेरी निगाहो का ये असर है तेरी मेरी प्रीत अमर है जैसे हो चाँद चकोर ये माखन चोर
कान्हा तुम्हे मैं समज ना पाई छलियाँ हो या हरजाई……

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....