कर दो किरपा कन्हिया इतनी अर्ज हमारी
कब से है आये बैठे तेरे दर पे हम भिखारी,
कर दो किरपा कन्हिया इतनी अर्ज हमारी
तुझसे ही जिन्दगी है तू ही मेरी बंदगी है,
तेरी किरपा भरोसे कट जाए उमर सारी,
कर दो किरपा कन्हिया इतनी अर्ज हमारी
तूने क्या नही किया है तूने क्या नही दियां है
बस इतना और करदो सेवा मिले तुम्हारी
कर दो किरपा कन्हिया इतनी अर्ज हमारी
मुझे फर्श से अर्श पर बिठा दिया है तूने
तुम हो बड़े दयालु दिखा दिया है तूने
तेरे नाम ने बना दी बना ये जींद गी हमारी,
कर दो किरपा कन्हिया इतनी अर्ज हमारी
तेरे सामने ही रेहना जब जान जाए मेरी
मुझे और कुछ सूजे बस याद आये तेरी
ये तमना वनवारी की पूरी करो बिहारी
कर दो किरपा कन्हिया इतनी अर्ज हमारी……………….